Diwali 2021: दीपावली के दिन किस लग्न और मुहूर्त में करें लक्ष्मी गणेश का पूजन, घर में होगी धन की वर्षा

Diwali 2021: दीपावली के दिन किस लग्न और मुहूर्त में करें लक्ष्मी गणेश का पूजन, घर में होगी धन की वर्षा
X
Diwali 2021: दीपावली का पूरा दिन ही बहुत शुभ माना जाता है। दिवाली के दिन किसी भी समय आप पूजन कर सकते हैं लेकिन प्रदोष काल से लेकर निशाकाल तक का समय लक्ष्मी पूजन के लिए बहुत शुभ होता है। जो इस दिन बही बसना पूजन करने हैं, उनको ही राहु काल का विचार करना चाहिए, जो लोग सिर्फ गणेश लक्ष्मी जी का पूजन करें उनको विचार नहीं करना चाहिए, क्योंकि अमावस्या तिथि पर राहु काल का दोष नहीं होता। तो आइए जानते हैं दिवाली के दिन लक्ष्मी वपूजन का शुभ समय और लग्न मुहूर्त के बारे में...

Diwali 2021: दीपावली का पूरा दिन ही बहुत शुभ माना जाता है। दिवाली के दिन किसी भी समय आप पूजन कर सकते हैं लेकिन प्रदोष काल से लेकर निशाकाल तक का समय लक्ष्मी पूजन के लिए बहुत शुभ होता है। जो इस दिन बही बसना पूजन करने हैं, उनको ही राहु काल का विचार करना चाहिए, जो लोग सिर्फ गणेश लक्ष्मी जी का पूजन करें उनको विचार नहीं करना चाहिए, क्योंकि अमावस्या तिथि पर राहु काल का दोष नहीं होता। तो आइए जानते हैं दिवाली के दिन लक्ष्मी वपूजन का शुभ समय और लग्न मुहूर्त के बारे में...

ये भी पढ़ें: Diwali 2021: 27 साल बाद दिवाली पर बन रहा ये दुर्लभ संयोग, जानें दीपावली पर लक्ष्मी पूजन का महत्व और उपाय

लक्ष्मी पूजन मुहूर्त

लक्ष्मी पूजा सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त

04 नवंबर शाम 06:32 से 06:45 बजे तक

प्रदोष काल मुहूर्त

04 नवंबर शाम 05:38 से रात्रि 08:15 तक

वृषभ काल मुहूर्त

04 नवंबर शाम 06:20 से रात्रि 08:17 तक

लक्ष्मी पूजन चौघड़िया मुहूर्त

दोपहर

(चर, लाभ, अमृत ) 04 नवंबर प्रातः काल 10: 48 से 02:53 तक।

शाम

(शुभ अमृत, चर ) 04 नवंबर शाम 04:16 से रात्रि 08:53 तक।

रात्रि

( लाभ ) 04 नवंबर रात्रि 12:09 से 01:47 तक।

महानिशीथ काल मुहूर्त

सिंह लग्न मुहूर्त

रात्रि 00:50 से 03:06 तक

व्यापारिक प्रतिष्ठान पूजन मुहूर्त

सर्वश्रेष्ठ अभिजित मुहूर्त

दोपहर 11:48 से 12:32 मिनट तक

धनु लग्न मुहूर्त

प्रातः काल 09:51 से 11:50 तक

गृहस्थों के लिए पूजन मुहूर्त

सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त

04 नवंबर शाम 06:32 से 06:45 बजे तक

प्रदोष काल मुहूर्त

04 नवंबर शाम 05:38 से रात्रि 08:15 तक

वृषभ लग्न मुहूर्त

04 नवंबर शाम 06:20 से रात्रि 08:17 तक

सिंह लग्न मुहूर्त

04 नवंबर मध्य रात्रि 00:50 से भोर 03:06 तक

गुरुवार को दोपहर

01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

वैसे तो दिवाली के दिन आप किसी भी मुहूर्त में लक्ष्मी जी और भगवान गणपति का पूजन कर सकते हैं, लेकिन उत्तम मुहूर्त में की गई पूजा विशेष लाभकारी होती है। इसीलिए हमें दीपावली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश जी का पूजन उत्तम मुहूर्त और शुभ लग्न तथा चौघड़िया आदि में ही करना चाहिए।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story