Diwali 2022 : दिवाली की रात करें इस मंत्र का जाप, महालक्ष्मी जी भर देंगी आपके भंडार

Diwali 2022 : दिवाली की रात करें इस मंत्र का जाप, महालक्ष्मी जी भर देंगी आपके भंडार
X
Diwali 2022 : दिवाली का पर्व कई कारणों से बहुत खास होता है और इस पर्व को और भी खास बनाती हैं हमारी परंपराएं और धारणा। वहीं ज्योतिष में दिवाली के पर्व को प्रकाश पर्व भी कहा जाता है। वहीं बहुत से लोग इस पर्व को महालक्ष्मी का पर्व भी मानते हैं तो बहुत से लोग लंकाविजय के पश्चात भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन की खुशी में इस पर्व को मनाते हैं।

Diwali 2022 : दिवाली का पर्व कई कारणों से बहुत खास होता है और इस पर्व को और भी खास बनाती हैं हमारी परंपराएं और धारणा। वहीं ज्योतिष में दिवाली के पर्व को प्रकाश पर्व भी कहा जाता है। वहीं बहुत से लोग इस पर्व को महालक्ष्मी का पर्व भी मानते हैं तो बहुत से लोग लंकाविजय के पश्चात भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन की खुशी में इस पर्व को मनाते हैं। वहीं दिवाली के दिन महालक्ष्मी-गणेश पूजा और काली पूजा भी की जाती है। वहीं इस दिन जीवन को उज्जवल और सुखद बनाने के उपायों के साथ-साथ नौकरी पाने और नौकरी में प्रमोशन मिलने, कारोबार में वृद्धि आदि के उपाय भी किए जाते हैं, जोकि ज्योतिष के लिहाज से बहुत कारगर भी होते हैं। वहीं दिवाली के दिन कुछ उपाय करने से लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। धन की वर्षा होती है। रूका पैसा तो मिलता ही है आय के नए-नए साधन भी जुटने लगते हैं। वहीं दिवाली के दिन मां लक्ष्मी के मंत्र का जाप के साथ में इस उपाय को करते हैं तो आपको जीवन से जुड़े सभी क्षेत्रों में सफलता मिलने लगेगी। तो आइए जानते हैं ऐसे ही महालक्ष्मी मंत्र और उपाय के बारे में जोकि आपके जीवन की गाड़ी को रफ्तार दे सके और आपके जीवन में सुख और खुशहाली ला सके।

महालक्ष्मी मंत्र

'ॐ श्रीं ह्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मयै नम:'

दिवाली की रात शुद्ध होने के पश्चात महालक्ष्मी जी के इस मंत्र का 108 बार जाप करें।

उपाय

चांदी की एक छोटी-सी डिबिया लें। अगर चांदी की उपलब्ध नहीं हो तो किसी और शुद्ध धातु की डिबिया भी आप ले सकते हैं। इस डिबिया को आप ऊपर तक नागकेशर तथा शहद से भरकर बंद कर दें।

दीपावली की रात आप इस डिब्बी का पूजन करें और इसे किसी तिजोरी, लॉकर अथवा अपनी दुकान के गल्ले में रख दें।

इसके बाद अगले साल आने वाली दीपावली तक इस डिब्बी को जहां आपने रखी है वहीं रखी रहने दें। ऐसा करने से आपके घर में धन और माया दिन-रात बढ़ने लगती है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story