दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

Diwali 2023: दिवाली के त्योहार में बस कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। इस इसके लिए सभी बाजारों में खूब रौनक है। इस साल देशभर में दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा। ऐसे में सभी लोग दिवाली की शॉपिंग करने में लगे हुए है। हर साल दिवाली पूजन में माता लक्ष्मी और गणेश भगवान की नई मूर्तियां स्थापित की जाती है। दिवाली पर मूर्तियों के पूजन करने का विशेष महत्व होता है।
हिंदू धर्म में दिवाली का त्योहार सुख-समृद्धि का त्योहार है। जब भी दिवाली के लिए लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियां खरीदने जाते हैं, तो सभी के मन में एक प्रश्न होता है कि कैसी मूर्ति लेनी चाहिए। चलिए जानते हैं कि लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना ज्यादा जरूरी है।
मूर्ति खरीदते समय किन बातों का रखें खास ख्याल
हिंदू शास्त्र के अनुसार अगर आप दिवाली पूजन के लिए लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति खरीद रहे हैं, तो धनतेरस पर खरीदें। इस दिन मूर्ति खरीदना शुभ होता है। धनतेरस वाले दिन मूर्तियों को घर में लाना अत्यंत शुभ माना जाता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि भगवान की मूर्ति एकसाथ न हो। मगर बाजार में ज्यादातर एकसाथ वाली ही मूर्तियां मिलती है। लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियां अलग-अलग होगी, तो घर में खुशहाली आने के संकेत हो सकता है।
लक्ष्मी-गणेश की इस तरह की मूर्ति खरीदें
दिवाली पूजन के लिए लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति के हाथ से धन की वर्षा करती मां लक्ष्मी वाली मूर्ति खरीदें। जिस मूर्ति में लक्ष्मी माता के हाथ से सिक्के या धन गिरता है, वह मूर्ति धन लक्ष्मी का प्रतीक मानी जाती है। दिवाली के दिन मिट्टी से बनी मूर्तियों को खरीदना शुभ होता है। वहीं कमल के फूल पर बैठी लक्ष्मी जी की मूर्ति लाना शुभ होता है। लेकिन कई लोग चांदी, पीतल, अष्टधातु से बनी मूर्तियों का भी पूजन करते है, जो कि शुभ होता है।
बैठी हुई मूर्ति लाएं
दिवाली पूजन के लिए हमेशा बैठे हुए भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति लेकर आएं। खड़े हुई लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति शुभ नहीं मानी जाती है। मूर्ति खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि भगवान गणेश की सूंड बाई तरफ होनी चाहिए। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है। लक्ष्मी जी की खड़ी मूर्ति खरीदना घर के लिए अशुभ होता है। इसलिए दिवाली पर लक्ष्मी जी की बैठी हुई मुद्रा वाली मूर्ति खरीदना शुभ होता है। इसके अलावा गणेश जी के साथ उनका वाहन चूहा मूर्ति में जूरूर हो। इस बात का ध्यान रखें।
ये भी पढ़ें:- Dhanteras Lucky Things: धनतेरस पर दिखे ये चीजें, तो समझ लेना मां लक्ष्मी घर आ गई हैं
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS