Diwali 2023: दिवाली पूजन में गलती से भी न चढ़ाएं ये फूल, वरना घर में हो जाएगी धन की कमी

Diwali 2023: हर साल दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या को दीपावली का त्योहार मनाया जाता है। इस त्योहार के लिए सभी लोग सालभर इंतजार करते हैं। दिवाली आने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। इसके लिए सभी के घरों में तैयारियां शुरू हो चुकी है। हिंदू पंचाग के अनुसार, इस बार दिवाली 12 नवंबर को मनाई जाएगी। ऐसी मान्यता है कि दिवाली के दिन अमावस्या पड़ने की वजह से वास्तु का महत्व ज्यादा हो जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली पर माता लक्षमी और गणेश भगवान की पूजा करते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना जरूरी है। दिवाली की पूजा में कुछ ऐसे फूल होते हैं, जिनको भगवान को नहीं चढ़ाने चाहिए। इस खबर के जरिए जानते हैं कि वह कौन से फूल है, जिनका इस्तेमाल पूजा में नहीं करना चाहिए।
इन फूलों का इस्तेमाल पूजा में न करें
दिवाली के दिन सभी के घरों में माता लक्षमी और गणेश भगवान की पूजा विधि-विधान से की जाती है। दिवाली के दिन कोई भी विधि-विधान से पूजा करता है, तो उसके घर में घन की कमी नहीं होती है और आर्थिक तंगी भी नहीं होती है। साथ ही, घर में हमेशा धन आता रहता है।
दिवाली की पूजा में धतूरा, हरसिंगार, तगर, कनेर, जमीन पर गिरे हुए फूल, सूखे फूल आदि भगवान को नहीं चढ़ाने चाहिए। अगर इन फूलों को चढ़ाते है, तो घर में धन की कमी और लड़ाई झगड़े शुरू हो जाते है।
दरअसल, दिवाली में लक्ष्मी-गणेश की पूजा करते समय कुछ फूलों का उपयोग नहीं करना चाहिए। अगर कोई इन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उससे मां लक्ष्मी नाराज़ होती हैं और धन की कमी होती है। इसके साथ ही, घर में दोष शुरू हो जाता है।
ये भी पढ़ें:- Karwa Chauth 2023: करवे के बिना क्यों अधूरी है करवा चौथ की पूजा, जानें इसका महत्व
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS