Diwali 2023 Upay: दिवाली की रात को भूलकर भी न करें ये 3 काम, वरना नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी

Diwali 2023 Upay: दिवाली की रात को भूलकर भी न करें ये 3 काम, वरना नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी
X
Diwali 2023 Upay: दिवाली की रात को कुछ ऐसे उपाय करने से बचना चाहिए। जिससे मां लक्ष्मी नाराज हो। अगर आप इन चीज़ों को करते हैं, तो आर्थिक तंगी आ सकती है। चलिए जानते हैं कि रात को कौन से उपाय नहीं करने चाहिए।

Diwali 2023 Upay: हिंदू धर्म में दिवाली के त्योहार का विशेष महत्व है। लोग सालभर इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार करते है। दिवाली को कई नामों से जाना जाता है जैसे दीपोत्सव, दीपावली और पंच महापर्व आदि। आज के दिन मां लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा की जाती है। इस दिन जो व्यक्ति माता लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा विधि-विधान के साथ करता है, तो उससे शुभ फल प्राप्त होता है। इसके साथ ही जीवन की सारी समस्याएं खत्म हो जाती हैं। चलिए इस जानते हैं कि दिवाली की रात को कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।

दिवाली की रात को भूलकर भी न करें ये गलती

गलती से भी न करें ये काम

दिवाली को लेकर ऐसी धार्मिक मान्यता है कि दिवाली वाले दिन ऐसे कुछ कार्य होते हैं, जिन्हें रात को नहीं करना चाहिए। आज यानी दिवाली के दिन मदिरा और जुआ का सेवन नहीं करना चाहिए। इसको लेकर ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ठ हो जाती है और घर में धन की परेशानी होने लगती है।

घर से जा सकती है सुख-समृद्धि

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली से एक दिन पहले ही घर की पूरी साफ-सफाई कर लेनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी दिवाली के दिन साफ जगह पर ही निवास करती हैं। आज के दिन एक खास बात का ख्याल जरूर रखना चाहिए कि दिवाली के दिन रात को झाड़ू नहीं लगाएं और कूड़े को घर से बाहर नहीं फेंकना चाहिए। ऐसा करने से घर की सुख-समृद्धि बाहर चली जाती है।

इन घरों में नहीं होता है मां लक्ष्मी का वास

दिवाली के दिन जिस घर में मांस-मदिरा का सेवन किया जाता है, उस घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है।ऐसी मान्यता है कि ऐसे घर मेें धन की समस्या हमेशा बनी रहती है। साथ ही, जिस घर में स्त्रियों का सम्मान नहीं होता है, उस घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। इसलिए दिवाली के दिन गलती से भी ये चीजे न करें।

ये भी पढ़ें:- Diwali Upay 2023: दिवाली पर पूजन करने के बाद जरूर करें तिजोरी से जुड़ा ये उपाय


Tags

Next Story