Diwali 2022: दीपावली पर ऐसे बनाएं धन पोटली, जानें इसकी सामग्री और विधि

Diwali 2022: दिवाली के दिन लोग अपने जीवन में आने वाले कष्टों और समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए तरह-तरह के प्रयोग करते हैं, जिनमें तंत्र-मंत्र, पूजा-पाठ, साधना और अनुष्ठान समेत कई प्रकार के टोटने टोटके भी दिवाली पर किए जाते हैं। माना जाता है कि, दिवाली (Diwali 2022) के दिन किए गए टोने-टोटके, पूजा-अनुष्ठान और तंत्र-मंत्र शीघ्र ही व्यक्ति के जीवन में अपना प्रभाव दिखाते हैं और व्यक्ति अनेक प्रकार के कष्ट और परेशानियों से मुक्ति प्राप्त कर लेता है। वहीं दिवाली के दिन घर में धन-धान्य की वृद्धि के लिए कुबेर पोटली या धन पोटली बनायी जाती है, जिसके प्रभाव से व्यक्ति के घर में वर्ष पर्यंत धन की कोई कमी नहीं होती है। वहीं घर में धन पोटली या कुबेर पोटली रखने के भी कई फायदे होते हैं। तो आइए जानते हैं कुबेर पोटली में क्या-क्या सामग्री प्रयोग में लायी जाती है और कुबेर पोटली कैसे बनायी जाती है।
कुबेर पोटली सामग्री
कुबेर या धन पोटली बनाने के लिए हमें दो कौड़ी, दो गोमती चक्र, लाल गुंजा के 11 दाने, सफेद गुंजा 11 दाने, नागकेशर के 11 दाने, 11 कमलगट्टा, शतावर के 11 टुकड़े, दो सुपारी, एक काली हल्दी की गांठ, एक लघु नारियल, एक सिक्का, एक जोड़ा लौंग, पांच इलाइची, एक आक की लकड़ी का टुकड़ा, एक चंदन लकड़ी का टुकड़ा, एक हत्था जोड़ी, थोड़ी सी कपूर, थोड़ा सा सिंदूर, थोड़ीसी रोली, कुछ चावल के दाने और एक लाल पुष्प की आवश्यकता होती है।
कुबेर पोटली बनाने की विधि
दीपावली के दिन शुद्ध होकर किसी भी शुभ मुहूर्त में अथवा रात्रि में पूजास्थल के पास आसन बिछाकर बैठ जायें। इसके बाद आप एक लाल वस्त्र पर सभी सामग्री को रखें और मां लक्ष्मी जी व धनकुबेर का ध्यान करते हुए उस पर गंगाजल के छींटे दें। इसके बाद आप गाय के घी से श्रीसूक्त, लक्ष्मी सूत्र के मंत्रों का जाप करते हुए हवन करें और सभी सामग्री को उसी लाल कपड़ें बांधकर एक पोटली बना लें।
दिवाली की रात उस पोटली को पूजास्थल पर ही छोड़ दें। इसके अगले दिन पोटली को पूजास्थल से उठाकर मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर का ध्यान करते हुए अपने मस्तिष्क से लगाएं और उनसे अपने घर में स्थायी रूप से वास करने की प्रार्थना करें। इसके बाद इस धन पोटली को अपनी तिजोरी में रख दें।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS