Diwali Upay 2023: दिवाली पर पूजन करने के बाद जरूर करें तिजोरी से जुड़ा ये उपाय, नहीं होगी धन की कमी

Diwali Upay 2023: दिवाली का त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या की तिथि को मनाया जाता है। हिंदू पंचाग के अनुसार इस साल अमावस्या की तिथि आज यानी 12 नवंबर को दोपहर 12 मिनट से शुरू होकर 13 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगी। इसलिए दिवाली का त्योहार आज मनाया जा रहा है। हम सभी को इस बात का पता है कि आज यानी दिवाली के दिन मां लक्ष्मी, गणेश भगवान और मां काली की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। ताकि, पूरे साल घर में सुख-समृद्धि हो और धन की कमी न हो। चलिए जानते हैं कि लक्ष्मी पूजन के तिजोरी में किस चीज़ को रखने से धन की कमी कभी नहीं होगी।
पीली कौड़ी रखने के उपाय
दिवाली पर आज मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने के बाद तिजोरी में पीले रंग की कौड़ी रखना काफी शुभ होता है। ऐसा करने से तिजोरी हमेशा भरी रहती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि माता लक्ष्मी की पूजा के बाद पीली कौड़ी को लाल कपड़े में बांधकर रखना अच्छा होता है। इसके अलावा, भाई दूज तक उसी कौड़ी की पूजा करेंगे, तो फल की प्राप्ति होगी।
दिवाली पूजा सामग्री 2023
दिवाली पर विधि-विधान के साथ पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। आज के दिन लक्ष्मी-गणेश की नई मूर्ति, सिंदूर, अक्षत, रोली, चंदन, कुमकुम. लाल फूल, गुलाब के फूल और कमल के अलावा माला, केसर, फल, पान का पत्ता, कमलगट्टा, धान का लावा, सुपारी, मिठाई, पीली कौड़ियां, बताशा, गंगाजल, दूध, दही, शहद, इत्र, तेल, लड्डू, शुद्ध घी, मोदक, पंच मेवा, कलावा, खीर, सप्तधान्य, एक कलश, पीतल का दीपक, मिट्टी का दीपक, रुई की बत्ती, इलायची, लौंग, दूर्वा, आम के पत्ते, साफ आटा, लकड़ी की चौकी आसान के लिए पीले या लाल रंग का कपड़ा, लक्ष्मी और गणेश के सोने या चांदी के सिक्के और एक नारियल, धनिया आदि की आवश्यकता पूजा के समय चाहिए। इसलिए दिवाली पूजन करते समय इन चीज़ों को जरूर शामिल करें।
ये भी पढ़ें:- Diwali 2023: दिवाली पूजा इस शुभ मुहूर्त में होगी, जानिए मां लक्ष्मी का पूजन करने से जुड़े खास नियम
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS