Ganesh chaturthi 2020: गणेश चतुर्थी पर घर ना लाएं ऐसी मूर्ति, नहीं तो होगा गणेश जी का अपमान, आप भी जानें

Ganesh chaturthi 2020: गणेश चतुर्थी पर घर ना लाएं ऐसी मूर्ति, नहीं तो  होगा  गणेश जी का अपमान, आप भी जानें
X
Ganesh chaturthi 2020: 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर गणपति की प्रतिमा की स्थापना होने के साथ ही पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम मच जाएगी। लोगों ने अपनी सामर्थ्य और श्रद्धा के अनुसार गणेशोत्सव को मनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। और लोगों ने पूजन के लिए गणेश प्रतिमा भी खरीदनी शुरू कर दी हैं। तो आइए जानें गणेश पूजन के लिए आपको कैसी प्रतिमा सलेक्ट नहीं करनी चाहिए।

Ganesh chaturthi 2020: 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर गणपति की प्रतिमा की स्थापना होने के साथ ही पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम मच जाएगी। लोगों ने अपनी सामर्थ्य और श्रद्धा के अनुसार गणेशोत्सव को मनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। और लोगों ने पूजन के लिए गणेश प्रतिमा भी खरीदनी शुरू कर दी हैं। तो आइए जानें गणेश पूजन के लिए आपको कैसी प्रतिमा सलेक्ट नहीं करनी चाहिए।

बिना मुकुट वाली मूर्ति

गणेश पूजन के लिए अगर आप मूर्ति खरीदने जा रहे हैं तो आपको गणपति की बिना मुकुट वाली मूर्ति नहीं खरीदनी चाहिए। अगर आप बिना मुकुट वाली मूर्ति अपने घर में लाते हैं तो ये गणपति का अपमान होगा। क्योंकि मुकुट से गणेश जी का मान होता है। और अगर आप ऐसी मूर्ति अपने घर लाएंगे तो इससे गणेश जी का मान नहीं रहेगा। और इसके कुछ बुरे असर आप पर हो सकते हैं। और यदि आपने ऐसी मूर्ति सलेक्ट कर ली है और आप ऐसी मूर्ति खरीदकर अपने घर ला चुके हैं तो आप दुकान से एक मुकुट खरीद कर गणेश प्रतिमा को पहनाएं।

खड़ी हुई मूर्ति

अगर आप गणेश जी की खड़ी हुई मूर्ति खरीदकर अपने घर में लाते हैं, तो ये भी शास्त्रानुकूल नहीं है। यदि आपके घर में अगर कोई मेहमान भी आता है तो आप उसे घर में बैठने के लिए बोलते हैं। तो इसीलिए आपको गणेश जी की खड़ी हुई स्थिति वाली प्रतिमा नहीं खरीदनी चाहिए। क्योंकि अगर आप ऐसी प्रतिमा लाते हैं तो आपको गणेश जी को अपने घर में खड़े ही रखना होना। और यह भी भगवान गणेश का अपमान होगा। और यह आपके लिए अच्छा नहीं माना जा सकता है। और अगर आप जानकारी के अभाव में ऐसी मूर्ति खरीद कर अपने घर ले ही आएं हैं तो आप डेढ़ दिन, तीन दिन या पांच दिन के बाद ऐसी मूर्ति का विसर्जन जरुर कर दें। ऐसा करना आपके लिए अच्छा रहेगा।

शिव-पार्वती के साथ वाली मूर्ति

यदि आप शिव-पार्वती के साथ वाली गणेश जी की मूर्ति अपने घर में विराजमान करते हैं, और प्रतिदिन गणेश जी की पूजा करते हैं, तो आप शिव-पार्वती को नजर-अंदाज करते हैं। और यह भी आपके लिए अच्छा नहीं माना जा सकता है। तो इसलिए आप सिर्फ गणेश जी की ही मूर्ति लाएं। शिव-पार्वती वाली मूर्ति बिलकुल भी ना लाएं।

रूण पर विराजमान मूर्ति

गरूण पर विराजमान मूर्ति या किसी फूल पर विराजमान गणेश जी मूर्ति आप लोग बिलकुल भी अपने घर ना लाएं। ऐसी मूर्तियां घर में लाने से घर में दरिद्रता आती है।

बिना मूसक वाली मूर्ति

अगर आप लोग गणेश जी की मूर्ति अपने घर ला रहे हैं तो उस मूर्ति पर एक छोटा सा मूसक होना अनिवार्य है। क्योंकि गणेश जी कही पर भी जाते हैं तो मूसक के साथ ही जाते हैं। क्योंकि मूसक उनका वाहन है। यदि आप बिना मूसक वाली मूर्ति अपने घर में विराजमान करते हो तो उस मूर्ति में गणेश जी का आशीर्वाद नहीं होगा।

Tags

Next Story