अगर रास्ते में मिले ये चीजें, भूलकर भी न करें छूने की कोशिश, मुसीबत पड़ जाएगी गले

आपने कई बार बुजुर्गों से सुना होगा कि रास्ते में पड़ी चीजों को नहीं छूना चाहिए। यही नहीं ये बातें ज्योतिष शास्त्रों में भी बताई गई हैं कि रास्ते से कोई भी चीज नहीं उठानी चाहिए, वरना मुसीबतें गले पड़ सकती हैं। आज इस खबर में कुछ ऐसी ही वस्तुओं के बार में बताने जा रहे हैं, जो रास्ते में मिले तो उन्हें भुलकर भी नहीं छूना चाहिए और ना ही उठाना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ लोग टोटका करके कई चीजें इधर-उधर रास्ते में फेंक देते हैं। इससे वह वस्तु वहां से आने-जाने वाले व्यक्ति के पैर के नीचे गलती से आ जाती है, जिस कारण उस व्यक्ति के अंदर नकारात्मक ऊर्जाएं प्रवेश कर जाती हैं। इसके बाद ये नकारात्मक ऊर्जा व्यक्ति के घर तक भी पहुंच जाती है। इसके कारण व्यक्ति के घर में धन संबंधित परेशानियां होने लगती हैं। इसलिए ज्योतिषियों का कहना है कि राह चलते किसी भी चीज को नहीं छूनी चाहिए। तो आइए जानते हैं क्या है वो वस्तु जो राह में पड़ी दिखे तो उसे नहीं छूना चाहिए।
रास्ते में पड़ी मिले नींबू-मिर्च
अक्सर आपने देखा होगा की राह में नींबू-मिर्च पड़ी हुई मिल जाती है। हालांकि ये नींबू और मिर्च घर या दुकान को नकारात्मक ऊर्जाओं से बचाव करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि नींबू और मिर्च को घर या दुकान के मुख्य द्वार पर टांगने से कोई भी नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं करती है, लेकिन यही नींबू और मिर्च राह में पड़े हुए मिले तो इसे भूलकर भी नहीं उठाना चाहिए और न ही इस पर पैर लगना चाहिए। ज्योतिषियों का कहना है कि नींबू-मिर्च छूने से जो भी नकारात्मक ऊर्जाएं होती हैं, वो आपके अंदर चली जाती है, ऐसे में आपको इससे बचना चाहिए।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गईं सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS