Monday Upay: भगवान शिव को खुश करने के लिए सोमवार के दिन करें ये 7 उपाय, धन-समृद्धि और खुशहाली का होगा घर में वास!

हिन्दू धर्म में सोमवार (Monday) के दिन को भगवान शिव (Lord shiva) को समर्पित किया गया है। इस दिन विशेषतौर पर भक्तजन शिव जी की पूजा-अर्चना करते हैं। मान्यता है कि एक बार अगर किसी व्यक्ति पर इनकी कृपा हो जाती है तो उसके जीवन से सब तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिन्हें करने से आप पर भगवान शिव (Bhagwan Shiv Upay) की खास कृपा होगी। साथ ही जीवन से हर तरह के दुख दूर हो सकेंगे, आइए आपको उन उपायों (Somwar ke Upay) के बारे में बताते हैं.....
- सोमवार के दिन सफेद वस्त्र धारण करना काफी शुभ माना जाता है। अगर आप किसी जरूरी कार्य को पूरा करने जा रहे हैं तो सफेद कपड़े पहनकर जाएं।
- धन संबंधित समस्या को दूर करने के लिए सोमवार के दिन दूध, चीनी, दही, सफेद कपड़ा आदि दान करना शुभ माना जाता है।
- पितृ दोष का प्रभाव कम करने के लिए सोमवार की शाम काले तिल और कच्चे चावल को साथ में मिलाकर दान करें।
- हर तरह के दुखों को दूर करने के लिए समोवार को शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करना लाभदायक माना जाता है।
- कुंडली से चंद्रदोष के प्रभाव को कम करने के लिए सोमवार के दिन चंदन का तिलक लगाएं।
- सोमवार को शिवलिंग पर दूध, दही, अक्षत, बेलपत्र, आंकड़े के फूल, धतूरा और चंदन चढ़ाना शुभ माना गया है।
- सोमवार के दिन भगवान शिव को गेंहू के आटे और शक्कर को मिलाकर घी से इसका हलवा बनाकर भोग लगाना अच्छा माना गया है। इससे आपके घर में खुशी का माहौल बना रहेगा।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS