Mangalwar Upay: विवाह में आ रही समस्याएं, तो मंगलवार को करें अथ मंगल कवचम् का पाठ

Mangalwar Upay: विवाह में आ रही समस्याएं, तो मंगलवार को करें अथ मंगल कवचम् का पाठ
X
Mangalwar Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कहा जाता है कि अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष होता है, तो उसकी शादी में अड़चने आने लगती है, क्योंकि शादी में अड़चन के लिए मंगल ग्रह का ही बड़ा योगदान होता है। तो आइये कुंडली से मंगल दोष दूर करने के कुछ ज्योतिष उपायों के बारे में जानते हैं।

Mangalwar Upay: शादी-विवाह का हर इंसान की जिंदगी में काफी महत्व होता है। कहा जाता है कि अगर वक्त रहते विवाह हो जाए, तो क्या ही बात है, लेकिन जब किसी जातक के विवाह में बार-बार अड़चन आने लगती है या फिर विवाह में विलंब होने लगता है, तो कोई भी जातक परेशान हो जाता है और परेशान भी होना स्वाभाविक होता है। आपको बता दें कि इस तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में उपाय बताए गए हैं। जिसे करने के बाद विवाह संबंधित सारी समस्याएं खत्म हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कहा जाता है कि अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष होता है, तो उसकी शादी में अड़चने आने लगती है, क्योंकि शादी में अड़चन के लिए मंगल ग्रह का ही बड़ा योगदान होता है। तो आइये कुंडली से मंगल दोष दूर करने के कुछ ज्योतिष उपायों के बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें- बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, मिलेगी हर काम में सफलता

मंगलवार के दिन करें मंगल कवच का पाठ

अथ मंगल कवचम्

अस्य श्री मंगलकवचस्तोत्रमंत्रस्य कश्यप ऋषिः ।

अनुष्टुप् छन्दः । अङ्गारको देवता ।

भौम पीडापरिहारार्थं जपे विनियोगः।

रक्तांबरो रक्तवपुः किरीटी चतुर्भुजो मेषगमो गदाभृत् ।

धरासुतः शक्तिधरश्च शूली सदा ममस्याद्वरदः प्रशांतः ॥ १ ॥

अंगारकः शिरो रक्षेन्मुखं वै धरणीसुतः

श्रवौ रक्तांबरः पातु नेत्रे मे रक्तलोचनः ॥ २ ॥

नासां शक्तिधरः पातु मुखं मे रक्तलोचनः ।

भुजौ मे रक्तमाली च हस्तौ शक्तिधरस्तथा ॥ ३ ॥

वक्षः पातु वरांगश्च हृदयं पातु लोहितः।

कटिं मे ग्रहराजश्च मुखं चैव धरासुतः ॥ ४ ॥

ये भी पढ़ें- मंगलवार के दिन करें ये अचूक उपाय, सारी समस्याओं से मिलेगी मुक्ति

जानुजंघे कुजः पातु पादौ भक्तप्रियः सदा ।

सर्वण्यन्यानि चांगानि रक्षेन्मे मेषवाहनः ॥ ५ ॥

या इदं कवचं दिव्यं सर्वशत्रु निवारणम् ।

भूतप्रेतपिशाचानां नाशनं सर्व सिद्धिदम् ॥ ६ ॥

सर्वरोगहरं चैव सर्वसंपत्प्रदं शुभम् ।

भुक्तिमुक्तिप्रदं नृणां सर्वसौभाग्यवर्धनम् ॥

रोगबंधविमोक्षं च सत्यमेतन्न संशयः ॥ ७ ॥

॥ इति श्रीमार्कण्डेयपुराणे मंगलकवचं संपूर्णं ॥

ये भी पढ़ें- मंगलवार के दिन बाल और नाखून काटने से बचें, इन चीजों से भी रहें दूर, नहीं तो दंड देंगे बजरंगबली

अविवाहित लड़के कर सकते हैं मंगलवार को ये उपाय

यदि किसी लड़के के विवाह में परेशानी आ रही है, तो वह इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा अर्चना करे। इसके साथ ही मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जातक हनुमान जी के माथे से थोड़ा सा सिंदूर लें और वह भगवान राम और देवी सीता के चरणों में अर्पित करें। ऐसा करने से विवाह की मनोकामना पूर्ण हो जाएगी।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story