Swapn Shastra: मां लक्ष्मी की कृपा के साथ धन की बरसात करवा सकते हैं ये 5 सपने!

Swapn Shastra: मां लक्ष्मी की कृपा के साथ धन की बरसात करवा सकते हैं ये 5 सपने!
X
Swapn Shastra: स्वप्न शास्त्र में अच्छे और बुरे दोनों तरह के सपनों के अर्थ बताए गए हैं। इनमें कुछ ऐसे सपने हैं जिनका दिखना धन की ओर इशारा करता है। आइए ऐसे सपनों के बारे में बताते हैं...

क्या आपको भी सोते समय में कई तरह के सपने (Dream Interpretation for Money) दिखते हैं। इनमें कुछ सपने ऐसे दिखते हैं जो आपकी नींद खोल देती है? या फिर जो आपकी सुबह सुहानी हो जाती हैं? हालांकि, सोते समय नजर आने वाले सपनों (Dream Interpretation) के पीछे का क्या मतलब होता है ये आपने कभी जानने की कोशिश की है? वैसे तो कुछ लोगों के लिए सपने केवल दिमाग की उपज होते हैं। वहीं, स्वप्न शास्त्र (Swapn Shastra) में अच्छे और बुरे दोनों तरह के सपनों के अर्थ बताए गए हैं। इस शास्त्र में कुछ ऐसे सपने भी बताए गए हैं जिनका दिखना धन की ओर इशारा करता है। आइए आपको उन सपनों के बारे में बताते हैं जो धन-संपत्ति पाने का संकेत देते है...

ये हैं धन लाभ के संकेत देने वाले सपने

साधु महात्मा का सपना- स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपके सपने में साधु महात्मा नजर आए तो ये शुभ संकेत होता है। इसका अर्थ है कि आपको भविष्य में उन्नति और फायदा होगा।

दूध और दही का सपना- स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में दूध और दही का दिखना किसी बड़े काम में सफलता मिलने की ओर इशारा करता है।

पैसों का लेन-देन दिखना- स्वप्न शास्त्र के अनुसार पैसों का लेन-देन करते हुए सपने में नजर आना शुभ संकेत होता है। इसका संकेत है कि आप जल्द धनी होने वाले हैं। आपको किसी न किसी तरीके से धन लाभ हो सकता है।

लाल रंग नजर आना- अगर आप सपने में किसी लाल वस्तु को देखते हैं या किसी महिला को लाल कपड़ों में देखते हैं तो ये बेहद शुभ संकेत होता है। इसका अर्थ है कि आप पर मां लक्ष्मी की मेहरबान है। हर तरह के कार्यों में आपको तरक्की मिल सकेगी। घर में सुख-समृद्धि का वास होगा।

सापं का दिखना- स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में सांप का दिखना बेहद लाभकारी माना जाता है। कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में सफेद या सुनहरे रंग के सांप को देखता है तो उस पर मां लक्ष्मी की खास कृपा होती है। उस व्यक्ति को कहीं से भी धन लाभ हो सकता है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story