दूध के चमत्कारी टोटके, आप भी जानें

ज्योतिष शास्त्र में दूध को चंद्रमा का कारक ग्रह माना जाता है। दूध में चीनी मिला करके मंगल तथा केसर या हल्दी मिला करके गुरू का उपाय किया जाता है। दूध को यदि सांप को पिलाया जाए तो राहु का उपाय होता है। दूध में तिल मिलाकर भगवान शिव को अर्पित करने से समस्त ग्रहों के अनिष्टकारी प्रभाव कट जाते हैं। प्राचीन तांत्रिक ग्रथों में ऐसे ही दूध से किए गए कुछ चमत्कारी टोटकों का वर्णन मिलता है तो बहुत ही असरदार और चमत्कारी हैं। तो आइए आप भी जानें दूध के कुछ चमत्कारी और असरदार टोटकों के बारे में। ये टोटके करने से आपकी सारी समस्याएं, सारी बाधाएं, संकट, विघ्न आदि तत्काल ही समाप्त हो जाते हैं।
1. नजर दोष दूर करके अमीर बनना
रविवार की रात को एक गिलास में दूध लेकर अपने सिर के पास रखकर आप सो जाएं। ध्यान रखें कि यह दूध गिरना नहीं चाहिए। यानि दूध का गिलास गिरे नहीं। अगले दिन सुबह उठने के बाद नित्य कर्मों से निवृत्त होने के बाद इस दूध को किसी बबूल के पेड़ की जड़ में आप डाल दें। इस उपाय को आप प्रत्येक रविवार की रात को करें, जो व्यक्ति इस उपाय को करेगा, उस पर लगी नजर दूर हो जाएगी। उस व्यक्ति के जीवन के सारे विघ्न और उसके कामों में आ रही बाधा हट जाएगी। उसका हर प्रकार से सफलता का रास्ता खुलने लगेगा। और साथ ही साथ पैसा आने का रास्ता भी बनने लगेगा।
2. बार-बार एक्सीडेंट होना
यदि किसी व्यक्ति का बार-बार एक्सीडेंट होता है। या उसका दुर्घटना से बार-बार सामना होता हो, ऐसी स्थिति में शुक्ल पक्ष में यानि अमावस्या के तुरन्त बाद जो भी पहला मंगलवार आए। उस मंगलवार को 400 ग्राम दूध से चावल को धोकर के किसी नदी या झरने में आप प्रवाहित कर दें। उसके बाद लगातार सात मंगलवार तक यह उपाय करने से आपके साथ दुर्घटना होना बंद हो जाएगी। और आपके जीवन में शांति आ जाती है।
3.ग्रह का बुरा असर
अगर कंडली में कोई भी ग्रह बुरा असर दिखा रहा हो तो सोमवार के दिन आपको जल्दी उठना चाहिए। उसके बाद नित्य कर्मों से निवृत्त होकर स्नान आदि करके अपने आसपास स्थित शिवालय में जाएं। और शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं। लगातार सात सोमवार तक ऐसा उपाय करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। और इसके साथ ही कुंडली में कोई ग्रह अगर बुरा असर दे रहा होगा तो वह भी शांत हो जाएगा। और वह ग्रह अनिष्ट की जगह आपको शुभ फल देने लगेगा।
4. अखंड लक्ष्मी के आवाह्न के लिए
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में अखंड लक्ष्मी वास हो जाए तो ऐसे में आप एक लोहे के बर्तन में चीनी, दूध तथा घी मिला लें। और इस मिश्रण को पीपल के वृक्ष की छाया में खड़े होकर पीपल के वृक्ष की जड़ में डालें। ऐसा करने से आपके घर में अखंड लक्ष्मी का वास हो जाता है। इस उपाय को किसी शनिवार को आरंभ करके लगातार 45 दिन तक करें।
5.व्यापार में उन्नति के लिए
सोमवार को शिव मंदिर में जाकर दूध मिश्रित जल से अगर आप शिवलिंग पर अभिषेक करें, और रूद्राक्ष की माला से ऊं सोमेश्वराय मंत्र का एक माला जाप करें तो आपको फायदा मिलता है। इसके साथ ही पूर्णिमा को भी दूध मिलाकर जल से आप चंद्रमा को अर्घ्य देते हैं तो आपके व्यापार में उन्नति आती है। अर्घ्य देते समय आपको अपने व्यापार में उन्नति के लिए चंद्रमा से प्रार्थना करनी चाहिए। इस उपाय का असर तुरंत दिखता है और आपके घर में पैसे आने के रास्ते तत्काल खुल जाते हैं। और पैसे की आवक दिखाई देने लगती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS