Dussehra 2020 Date And Time : दशहरे पर अपनाएं ये टोटके और अपने जीवन को बनाएं खुशहाल

Dussehra 2020 Date And Time : दशहरे पर अपनाएं ये टोटके और अपने जीवन को बनाएं खुशहाल
X
Dussehra 2020 Date And Time : दशहरे का त्योहार (Dussehra Festival) बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्री राम (Lord Rama) ने अहंकारी रावण का वध करके धरती को पाप मुक्त कराया था। हिंदू धर्म में इस त्योहार को बड़ा ही विशेष माना जाता है। इतना ही नहीं इस दिन यदि आप कुछ टोटके अपनाते हैं तो आप अपने जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं तो चलिए जानते हैं दशहरे के टोटके।

Dussehra 2020 Date And Time : दशहरे का त्योहार 25 अक्टूबर 2020 (Dussehra 25 October 2020) को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान श्री राम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी। इसलिए दशहरे को विजयदशमी (Vijayadashami) के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन की गई पूजा और टोटके बहुत ही ज्यादा लाभ देते हैं और यदि आप इन टोटकों के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे तो चलिए जानते हैं दशहरे के टोटके।

दशहरे के टोटके (Dussehra Ke Totke)

1.यदि आपका कोई काम काफी समय से अटका हुआ है और वह पूरा नहीं हो पा रहा तो आप दशहरे के दिन किसी साफ सुथरी मिट्टी वाली जगह पर उत्तर पूर्व दिशा में मुख करके फूल और चंदन से प्रभू श्री राम की पूजा करें। इसके बाद थोड़ी से मिट्टी लेकर शम्मी के पेड़ पर चढ़ा दें। ऐसा करने से आपका वह काम जल्द ही पूरा हो जाएगा।

2.दशहरे के दिन हनुमान जी को सुबह के समय गुड़ चना और शाम के समय बूंदी का प्रसाद चढ़ाने से आर्थिक समृद्धि प्राप्त होती है और धन लाभ भी होता है।

3.दशहरे के दिन मां दूर्गा के चरणों को लाल कपड़े से पोछनकर उस कपड़े को तिजोरी में रखने से घर के सभी लोगों को धन लाभ होता है और उनकी संपन्नता भी बढ़ती है।

4.विजयदशमी से शुरु करके 43 दिनों तक कुत्तों को बेसन के लड्डू खिलाने से धन लाभ और होता है और धन आगमन के योग बनते हैं।

5.यदि आपसे जानें अनजानें में कोई पाप हो गया है तो आप दशहरे के दिन मां काली का ध्यान करके उनकी प्रतिमा के आगे तेल का दीपक जलाएं और दीपक में 11 तिल अवश्य डालें।इसके बाद मां काली से अपनी उस भूल के लिए क्षमा याचना करें।

6.अगर आपके घर में हमेशा कलह रहता है और आपके घर में जरा भी सुख शांति नही है तो आप दशहरे के दिन शाम के समय आटें का चार मुखी दीपक बना लें और शम्मी के पेड़ के नीचे इस दिए को जला दें। ऐसा करते समय आपको कोई टोके ना और नहीं आपको पीछे मुड़कर देखना अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके घर में सुख और शांति का वास होगा।

7.यदि आपसे जानें अनजानें में कोई पाप हो गया है तो आप दशहरे के दिन मां काली का ध्यान करके उनकी प्रतिमा के आगे तेल का दीपक जलाएं और दीपक में 11 तिल अवश्य डालें।इसके बाद मां काली से अपनी उस भूल के लिए क्षमा याचना करें।

8.अगर आपको किसी भी काम में सफलता प्राप्त नही हो रही है तो दशहरे के दिन हनुमान जी के मंदिर में सवा किला गुड़ या बूंदी चढ़ाएं। ऐसा करने से आपको जल्द ही सफलता प्राप्त होने लगेगी।

9.यदि आपकी कोई मनोकामना है और काफी समय से वह पूरी नहीं हो पा रही है तो विजयदशमी के दिन किसी भी मंदिर में अपनी इच्छानुसार गुप्त दान करें। ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी हो जाएगी।

10.यदि आपको जीवन में तरक्की और उन्नति नहीं मिल पा रही है तो दशहरे के दिन कोई पौधा अवश्य लगाएं और उसकी नियमित रूप से देखभाल करें। ऐसा करने से आपको जल्दी ही जीवन में तरक्की और उन्नति प्राप्त हो जाएगी।

Tags

Next Story