Dussehra 2020: जानिए विजयादशमी के अचूक उपाय

Dussehra 2020: जानिए विजयादशमी के अचूक उपाय
X
Dussehra 2020: विजयदशमी का त्योहार हम बड़े ही उल्लास के साथ मनाते हैं। विजयदशमी का दिन कई मामलों में बड़ा विशेष होता है। विजयदशमी का दिन कई उपायों-टोटकों को लेकर भी विशेष होता है। तो आइए जानते हैं विजयादशमी के दिन शमी के विशेष उपाय जो आपके जीवन की किसी भी तरह की परेशानी से आपको निजात दिला सकते हैं।

Dussehra 2020: विजयदशमी का त्योहार हम बड़े ही उल्लास के साथ मनाते हैं। विजयदशमी का दिन कई मामलों में बड़ा विशेष होता है। विजयदशमी का दिन कई उपायों-टोटकों को लेकर भी विशेष होता है। तो आइए जानते हैं विजयादशमी के दिन शमी के विशेष उपाय जो आपके जीवन की किसी भी तरह की परेशानी से आपको निजात दिला सकते हैं।

1. नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति

अगर आप अपने घर में नकारात्मक ऊर्जा से परेशान हैं तो शमी के वृक्ष के कांटों से 108 बार विजयादशमी के दिन हवन करके उसमें आहुति देनी चाहिए। ऐसा करने से किसी भी तरह की बाधा दूर हो जाएगी। भूत-प्रेत, नजर दोष बाधा आदि सब दूर हो जाएंगी। यह बहुत सटीक उपाय है।

2. बीमारी से मुक्ति

अगर आप या आपके परिवार में कोई किसी प्रकार की बीमारी से पीड़ित है और उसके किसी भी प्रकार से फायदा नहीं मिल रहा है तो आप एक काले कपड़े में शमी के वृक्ष की छोटी सी जड़ लेकर ताबीज की तरह दाहिनी बाजू में बांध लें। अगर आप महिला हैं तो आप बांयी बाजू में बांध लें। ऐसा करने से आपके जीवन में जो भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हैं। उन सबसे शीघ्र ही आपको मुक्ति मिल जाएगी।

3. काम में अड़चन

अगर आपके काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं और आपको किसी भी प्रकार से सफलता हाथ नहीं लगती है खासतौर से जो लोग व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, उनके बिजनेस में दिक्कत आ रही हैं तो आप विजयादशी के दिन शमी वृक्ष की पूजा करें। और पूजन करने के बाद आप शमी वृक्ष की कुछ पत्तियां तोड़कर अपने पास रख लें। ऐसा माना जाता है कि उन पत्तियों को लेकर आप जिस काम के लिए जाएंगे आपका वह काम बन जाएगा। यह बहुत अचूक उपाय है।

4. धन प्राप्ति के लिए

अगर आप धन संबंधी परेशानी से जूझ रहे हैं तो आप विजयादशमी के दिन शमी के वृक्ष की पूजा करें। और पूजा करने के बाद आप कुछ पत्तियों को तोड़कर आप अपने घर में जहां धन रखते हैं वहां रख दें। आपको धन संबंधी परेशानियों से शीघ्र ही निजात मिल जाएगी।

Tags

Next Story