Ekadashi 2023 Dates List In Hindi : साल 2023 में एकादशी व्रत कब कब हैं, यहां देखें पूरी लिस्ट

Ekadashi 2023 Dates List In Hindi : साल 2023 में एकादशी व्रत कब कब हैं, यहां देखें पूरी लिस्ट
X
Ekadashi 2023 Dates List In Hindi : एकादशी तिथि को हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता रहा है। एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा-अराधना करने का विधान है। एकादशी के दिन किया गया व्रत-उपवास और जप-तप आदि मनुष्य जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति प्रदान करता है। वहीं एकादशी व्रत करने से व्रती मनुष्य जीवन के सभी सुखों का भोग करता है।

Ekadashi 2023 Dates List In Hindi : एकादशी तिथि को हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता रहा है। एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा-अराधना करने का विधान है। एकादशी के दिन किया गया व्रत-उपवास और जप-तप आदि मनुष्य जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति प्रदान करता है। वहीं एकादशी व्रत करने से व्रती मनुष्य जीवन के सभी सुखों का भोग करता है। वहीं पौराणिक मान्यताओं की मानें तो एकादशी का व्रत करने वाले मनुष्य को मृत्यु के उपरांत बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है। इसलिए पौराणिक काल से ही एकादशी के व्रत को महत्व दिया जाता है। तो आइए जानते हैं साल 2023 में एकादशी व्रत की तिथियां कब- कब पड़ रही हैं।

एकादशी कैलेंडर साल 2023

एकादशी तिथि साल 2023

एकादशी व्रत

02 जनवरी 2023, दिन सोमवार

पौष शुक्ल एकादशी, पुत्रदा एकादशी व्रत

18 जनवरी 2023, दिन बुधवार

माष कृष्ण एकादशी, षटतिला एकादशी व्रत

01 फरवरी 2023, दिन बुधवार

माष शुक्ल एकादशी, जया एकादशी व्रत

16 फरवरी 2023, दिन गुरूवार

फाल्गुन कृष्ण एकादशी, विजया एकादशी व्रत स्मार्त

03 मार्च 2023, दिन शुक्रवार

फाल्गुन शुक्ल एकादशी, आंवला एकादशी व्रत

18 मार्च 2023, शनिवार

चैत्र कृष्ण एकादशी, पापमोचनी एकादशी व्रत

02 अप्रैल 2023, रविवार

चैत्र शुक्ल एकादशी, कामदा एकादशी व्रत

16 अप्रैल 2023, दिन रविवार

वैशाख कृष्ण एकादशी, वरूथनी एकादशी व्रत

01 मई 2023, दिन सोमवार

वैशाख शुक्ल एकादशी, मोहिनी एकादशी व्रत

15 मई 2023, दिन सोमवार

ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी, अपरा एकादशी व्रत

31 मई 2023, दिन बुधवार

ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी, निर्जला एकादशी व्रत

14 जून 2023, दिन बुधवार

आषाढ़ कृष्ण एकादशी, योगिनी एकादशी व्रत

29 जून 2023, दिन गुरूवार

आषाढ़ शुक्ल एकादशी, हरिशयनी एकादशी

13 जुलाई 2023, दिन गुरुवार

श्रावण कृष्ण एकादशी, कामिका एकादशी व्रत (शुद्ध श्रावण कृष्ण पक्ष)

29 जुलाई 2023, दिन शनिवार

श्रावण शुक्ल एकादशी, पुरूषोत्तमा एकादशी व्रत (अधिक मास श्रावण शुक्ल पक्ष)

12 अगस्त 2023, दिन शनिवार

श्रावण कृष्ण एकादशी, पुरूषोत्तमा एकादशी व्रत (अधिक मास श्रावण कृष्ण पक्ष)

27 अगस्त 2023, दिन रविवार

श्रावण शुक्ल एकादशी, पवित्रा एकादशी व्रत (शुद्ध श्रावण शुक्ल पक्ष)

10 सितंबर 2023, दिन रविवार

भाद्रपद कृष्ण एकादशी, अजा एकादशी व्रत

26 सितंबर 2023, दिन मंगलवार

भाद्रपद शुक्ल एकादशी, पदमा एकादशी व्रत

10 अक्टूबर 2023, मंगलवार

आश्विन कृष्ण एकादशी, इंदिरा एकादशी व्रत

25 अक्टूबर 2023, दिन बुधवार

आश्विन शुक्ल एकादशी, पापांकुशा एकादशी व्रत

09 नवंबर 2023, दिन गुरुवार

कार्तिक कृष्ण एकादशी, रमा एकादशी व्रत

23 नवंबर 2023, दिन गुरुवार

कार्तिक शुक्ल एकादशी, हरिप्रबोधनी एकादशी, देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी

08 दिसंबर 2023, दिन शुक्रवार

मार्गशीर्ष कृष्ण एकादशी, उत्पन्ना एकादशी व्रत

23 दिसंबर 2023, दिन शनिवार

मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी, मोक्षदा एकादशी व्रत

Tags

Next Story