Ekadashi: एकादशी के टोटके और चमत्कारी उपाय

Ekadashi: एकादशी के टोटके और चमत्कारी उपाय
X
Ekadash: नित्य व्रत आप किसी भी एकादशी से उठा सकते हैं इस व्रत को उठने का को नियम नहीं है। आज हम एकादशी के टोटके या उपायों के बारे में बाताएंगे, जिन्हें करके आप सभी धन, समृद्धि और वैभव की प्राप्ति कर सकते हैं।

एकादशी का व्रत करना बहुत शुभ होता है। इस व्रत को करने से स्वयं श्रीहरि की प्राप्ति होती है। एकादशी के व्रत को करने से पाप, दुख, रोग और कष्ट आदि नष्ट हो जाते हैं। एकादशी का व्रत दो तरह का होता है एक नित्य और दूसरा काम्य व्रत। आप नित्य व्रत करते हैं तो उसमें केवल भगवान की उपासना करते हैं। उसके लिए भगवान से कोई भी आशीर्वाद या मनोकामना नहीं मांगते हैं। नित्य व्रत आप किसी भी एकादशी से उठा सकते हैं इस व्रत को उठने का को नियम नहीं है। आज हम एकादशी के टोटके या उपायों के बारे में बाताएंगे, जिन्हें करके आप सभी धन, समृद्धि और वैभव की प्राप्ति कर सकते हैं।

एकादशी के टोटके और उपाय

एकादशी के दिन भगवान विष्णु का पूजा का का अलग ही महत्व होता है। एकादशी वाले दिन रात्रि में भगवान विष्णु की प्रतिमा या मूर्ति के समाने नौ बत्तियों का दीपक जलाएं और एक दीपक ऐसा जलाएं जो रातभर जलता रहे। ऐसा करने से मा लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती है और जातक को सभी सुखों की प्राप्ति और ऐश्वर्य देती है एवं उस जातक को धन का लाभ भी बहुत होता है।

एकादशी के दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के समाने गाय के घी का दीपक प्रज्वलित करके ऊँ वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करते हुए तुलसी की ग्यारह परिक्रमा करें। इस उपाय से घर के सभी सदस्यों में मध्य प्रेम, शुख शांति बनी रहती है और उस परिवार पर किसी भी प्रकार कोई भी संकट नहीं आता है।

पीपल पर भगवान विष्णु का वास होता है। यदि आप कर्ज से परेशान हैं तो एकादशी के दिन पीपल के वृक्ष पर मीठा जल चढ़ाएं और शाम के समय दीपक प्रज्वलित करें। इस उपाय से शीघ्र ही आप लोगों को कर्ज से मुक्ति प्राप्त होगी और कार्य में सफलता अवश्य ही प्राप्त होगी।

एकादशी के दिन प्रातकाल भगवान विष्णु की पूजा करते समय कुछ पैसे भगवान की मूर्ति के समाने रख दें। फिर पूजा करने के बाद ये पैसे अपने पर्स में रख लें। अब हर एकादशी को पूजन के समय यह सिक्के पूजा में रख लें और पूजा के बाद फिर से अपनी जेब में रख ले। इस उपाय को करने से आप लोगों के पास कभी भी पैसों की तंगी नहीं रहेगी।

एकादशी के दिन भगवान विष्णु के मंदिर में एक नारियल व थोड़े से बादम चड़ाएं। इस उपाय से जीवन में आर्थिक लाभ की प्राप्ति होती है और कार्यों में बाधा नहीं आती है।

Tags

Next Story