Feng Shui Tips : कुंवारे लड़के-लड़कियां अपने कमरे से दूर कर दें ये चीजें, हो सकती हैं भारी अड़चनें

Feng Shui Tips :वास्तुशास्त्र के अनुसार, कुंवारे युवक और युवतियों के कमरे में कुछ चीजों को रखने की मनाही की गई है। ऐसा करने से उनकी शादी में बाधाएं आती हैं। अविवाहित लड़के और लड़कियों को अपने बेडरुम में कुछ चीजों को रखने से पहले वास्तु का खास ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि वास्तुशास्त्र के अनुसार, अविवाहित लोगों के बेडरुम में रखी गई चीजें उनके जीवन और उनके शादीशुदा जीवन में नकारात्मक असर ला सकती हैं। इसीलिए बेडरूम में चीजें रखने से पहले एक बार वास्तु का जरुर ध्यान रखना चाहिए। तो आइए जानते हैं कुंवारे युवक और युवतियों को अपने बेडरुम में किन चीजों को नहीं रखना चाहिए।
ध्यान रखें कि, बेडरुम की छत दो हिस्सों में विभाजित नहीं हुई हो और ना ही कमरे के बीच में कोई बीम हो।
बेडरुम में टीवी और कंप्यूटर भूलकर भी ना रखें। ये चीजें आपकी लव लाइफ में मुश्किलें पैदा करती हैं।
कुंवारे लोग दो गद्दे वाले बिस्तर पर कभी भूलकर भी ना सोएं। क्योंकि ये आपके लिए अशुभ होता है। फेंगशुई के अनुसार, सिर्फ एक ही गद्दे वाले बिस्तर पर कुंवारे लड़के-लड़कियों को सोना चाहिए। इससे नकारात्मकता दूर होती है।
बेडरूम में नदी-तालाब, झरना आदि की तस्वीरें भूलकर भी ना लगाएं। क्योंकि इससे शादी में रूकावटें पैदा होती हैं।
टॉयलेट का दरवाजा अगर बेड के बिलकुल सामने हैं तो ऐसी स्थिति में हर समय उसे बंद ही रखें।
बेडरूम में आईना नहीं रखना चाहिए। अगर आपने बेडरूम में आईना रखा है तो उसे ऐसी जगह पर लगाएं जहां से आइने में बेड नजर ना आए। अगर आईना बेड के पास लगा है तो इस बात का ध्यान रखें कि, उसे हमेशा ढक कर ही रखें।
इस बात का ध्यान रखें कि, बेड का कोना खिड़की या दरवाजे और दीवार से सटा हुआ ना हो। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और आपके जीवन में बहुत सारी बाधाएं आने की संभावना रहती है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS