Feng Shui Tips: वास्तुदोष समेत पति-पत्नी के संबंध को करें मजबूत, बस घर में ऐसे टांगे विंड चाइम...

Feng Shui Tips: वास्तुदोष समेत पति-पत्नी के संबंध को करें मजबूत, बस घर में ऐसे टांगे विंड चाइम...
X
विंड चाइम्स (Wind chime) मेटल, लकड़ी, मिट्टी समेत कई प्रकार के होती हैं। हम इसे दरवाजे या दीवार पर लटका देते हैं जहां हवा आती हो या एंट्री करते ही सबसे पहले इस पर ध्यान जाए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाइनीज वास्तु शास्त्र फेंगशुई (Chinese Vastu Shastra Feng Shui) में इसे लेकर खास बातों का ध्यान रखने के लिए कहा गया है।

विंड चाइम्स (Wind chime) मेटल, लकड़ी, मिट्टी समेत कई प्रकार के होती है। आमतौर पर विंड चाइम्स में लगी घंटी हवा चलने पर बजने लगती है, जिसकी आवाज को घर के लिए अच्छा माना जाता है। हम इसे दरवाजे या दीवार पर लटका देते हैं जहां हवा आती हो या एंट्री करते ही सबसे पहले इस पर ध्यान जाए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाइनीज वास्तु शास्त्र फेंगशुई (Chinese Vastu Shastra Feng Shui) में इसे लेकर खास बातों का ध्यान रखने के लिए कहा गया है।

जीवन (Life) में सकारात्मक ऊर्जा (Positivity Energy) के लिए फेंगुशई शास्त्र (Feng Shui Shastra) का काफी महत्व माना जाता है। इसमें घर के सामानों से संबंधित कई तरीकों के बारे में बताया गया है। घर और आसपास में रखी चीजों में थोड़ा बदलाव करके जीवन में सुख-शांति, वैभव और सफलता को हासिल कर सकते हैं। इसमें विंड चाइम को लगाने के लिए कुछ अहम बातें बताई गई है, जिससे घर में पॉजिटिविटी रहने के साथ धन वृद्धि भी हो सकती है, आइए आपको भी फेंगुशई शास्त्र में विंड चाइम को लेकर बताई गई खास बातों के बारे में बताते हैं...

  • फेंगुशई शास्त्र के अनुसार विंड चाइम को दिशा के तत्व के मुताबिक लगाना फायदेमंद होता है। लकड़ी की विंड चाइम को दक्षिण-पूर्व में लगा सकते हैं। इससे सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होती है।
  • धातु से बनी विंड चाइम को घर के पश्चिम या उत्तर दिशा में टांग सकते हैं, इससे घर में शांति बनी रहती है।
  • मिट्टी, सिरेमिक या क्रिस्टल की विंड चाइम को उत्तर-पूर्व दिशा में टांगे, इससे परिवार के सभी सदस्यों को कामकाज और पढ़ाई में सफलता हासिल होती है।
  • अगर आप अपने घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में विंड चाइम को टांगते हैं तो आपके परिवार के सदस्यों के साथ अच्छे संबंध रहते हैं। आपस में प्यार और मधुरता बढ़ती है। इस दिशा में मिट्टी, लकड़ी या अन्य धातु से बनी विंड चाइम लगा सकते हैं।

चार छड़ी की विंड चाइम

अगर आपके घर या उसके आसपास किसी तरह का वास्तुदोष है तो ऐसे में आप अपने घर के मेनगेट पर चार छड़ी वाली विंड चाइम टांग लें। इससे वास्तुदोष से मुक्ति मिल सकेगी।

पांच छड़ी की विंड चाइम

अगर आप अपने कार्यक्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं तो अपने ऑफिस में 5 रॉड वाली विंड चाइम लगा सकते हैं। इसके अलावा पढ़ाई कर रहे छात्र अपने स्टडीरूम में विंड चाइम लगा सकते हैं, इससे उन्हें अपने क्षेत्र में कामयाबी हासिल होगी।

छह छड़ी की विंड चाइम

अपने घर में छह छड़ी वाली विंड चाइम उस जगह लगाएं जहां मेहमान आते हैं। इससे आपके घर में आने वाले महमानों के साथ मधुर रिश्ते बने रहेंगे। साथ ही घर के सदस्यों के साथ भी मधुरता रहेगी।

Tags

Next Story