Fitkari ke Upay: बहुत लाभकारी है फिटकरी, आर्थिक रुप से कमजोर लोग ऐसे करें प्रयोग तो आपके घर जमकर बरसेगा पैसा

Fitkari ke Upay: बहुत लाभकारी है फिटकरी, आर्थिक रुप से कमजोर लोग ऐसे करें प्रयोग तो आपके घर जमकर बरसेगा पैसा
X
Fitkari ke Upay: सभी लोग फिटकरी को किसी ना किसी रुप में प्रयोग जरुर करते हैं। फिटकरी लाल और सफेद अर्थात दो प्रकार की होती है। वहीं फिटकरी को प्रयोग दवाइयों, टोटकों और अन्य कई प्रकार से किया जाता है। फिटकरी हमारे आसपास नकारात्मक ऊर्जा को भी समाप्त करती है। साथ में कर्ज मुक्ति से उपाय भी फिटकरी के द्वारा किए जाते हैं। तो आइए जानते हैं फिटकरी किन-किन उपायों को करने में काम आती है और फिटकरी के द्वारा कैसे उपाय किए जाते हैं।

Fitkari ke Upay: सभी लोग फिटकरी को किसी ना किसी रुप में प्रयोग जरुर करते हैं। फिटकरी लाल और सफेद अर्थात दो प्रकार की होती है। वहीं फिटकरी को प्रयोग दवाइयों, टोटकों और अन्य कई प्रकार से किया जाता है। फिटकरी हमारे आसपास नकारात्मक ऊर्जा को भी समाप्त करती है। साथ में कर्ज मुक्ति से उपाय भी फिटकरी के द्वारा किए जाते हैं। तो आइए जानते हैं फिटकरी किन-किन उपायों को करने में काम आती है और फिटकरी के द्वारा कैसे उपाय किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें: Gochar 2022: मंगल के राशि परिवर्तन से बनेगा ये खतरनाक योग, जानें इसके प्रभाव और करें उपाय, वरना...

वास्तु दोष समाप्त करती है फिटकरी

वैसे तो सभी लोग घर बनाते समय पूरी सावधानी बरतते हैं, लेकिन अगर फिर भी आपके घर में कोई वास्तु दोष उत्पन्न हो रहा है तो आप घर के सभी कोनों में एक-एक फिटकरी का टुकड़ा जरुर रख दें। इससे सभी प्रकार के वास्तु दोष समाप्त होंगे और नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह खत्म हो जाएगा।

डरावने सपनों का उपाय

अगर आपको या आपके बच्चों को रात के समय डरावने सपने आते हैं और उसके बाद आपके बच्चे पूरी रात आराम से सो नहीं पाते हैं तो आप किसी काले कपड़े में थोड़ी सी फिटकरी बांधकर बिस्तर के नीचे रख दें। इस उपाय को करने के बाद आपको और आपके बच्चों को बुरे सपने फिर कभी नहीं आएंगे।

बुरी नजर से छुटकारा दिलाती है फिटकरी

हमारे घरों के बड़े और बुजुर्ग लोग बच्चों और घर के सदस्यों को बुरी नजर लगने पर फिटकरी के उपाय करते हुए पुराने समय से ही चले आ रहे हैं। यदि आपको अथवा आपके बच्चों पर किसी बुरी नजर का साया है अथवा उसे नजर दोष है तो इसके लिए आप थोड़ी सी फिटकरी लेकर पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से क्लॉक वाईज सात बार घुमा कर आग में डाल दें। ऐसा करने से नजर दोष दूर हो जाएगा।

कर्ज मुक्ति का उपाय

अगर आप कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं और आपको उससे मुक्ति का कोई उपाय नहीं मिल रहा है तो आप थोड़ी सी फिटकरी पान के पत्ते पर रखकर उसपर सिन्दूर लगा दें और उसके बाद किसी भी बुधवार के दिन पीपल वृक्ष के नीचे गाड़ दें। इस उपाय को बहुत ही गुप्त रुप से करें। भगवान से चाहा तो आपको जल्दी ही कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी।

सफलता और धन लाभ के उपाय

अगर आप स्नान के जल में प्रतिदिन थोड़ी सी फिटकरी डालकर स्नान करते हैं तो आपके जीवन में धन के द्वार खुल सकते हैं और आप आर्थिक रुप से संपन्न हो सकते हैं। वहीं घर के मुख्य द्वार पर अंदर की तरफ फिटकरी किसी कपड़े में बांधकर लटकाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है और घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। इससे आपके नौकरी और कारोबार में भी तरक्की होती है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story