झूठे प्रेम के बारे में ये पांच बातें, आप भी जानिए...

झूठे प्रेम के बारे में ये पांच बातें, आप भी जानिए...
X
हर व्यक्ति अपने जीवन में किसी ना किसी से तो प्रेम करता ही है। और कई बार वह कन्फ्यूज भी रहता है कि जिसे वह प्रेम करता है उसका प्रेमी अथवा प्रेमिका भी उससे सच्चा प्रेम करता है अथवा झूठा प्रेम यानि प्रेम करने का दिखावा ही करता है। तो आइए जानते हैं ऐसी पांच निशानियों के बारे में जिससे आप पहचान जाएंगे कि आपका पार्टनर आपसे सच्चा प्रेम करता है या आपका पार्टनर केवल प्रेम का दिखावा ही करता है।

हर व्यक्ति अपने जीवन में किसी ना किसी से तो प्रेम करता ही है। और कई बार वह कन्फ्यूज भी रहता है कि जिसे वह प्रेम करता है उसका प्रेमी अथवा प्रेमिका भी उससे सच्चा प्रेम करता है अथवा झूठा प्रेम यानि प्रेम करने का दिखावा ही करता है। तो आइए जानते हैं ऐसी पांच निशानियों के बारे में जिससे आप पहचान जाएंगे कि आपका पार्टनर आपसे सच्चा प्रेम करता है या आपका पार्टनर केवल प्रेम का दिखावा ही करता है।

Also Read: Tantra shastra: बिल्ली की जेर से होते हैं सभी कार्य सिद्ध, ऐसे करें प्रयोग

झूठे प्रेम की पांच निशानियां

  • झूठा प्रेम करने वाले लोगों के पास में आपको और स्वयं को या आपके रिलेशनशिप को लेकर भविष्य का कोई भी प्लान (No Fitire Plan) नहीं होता है। जब भी आप उनसे भविष्य को लेकर बातें पूछेंगे तो ऐसे लोग वही कॉमन बातें करेंगे। जोकि हर इंसान करता है। वो आपसे कहेंगे कि मैं आपसे बहुत प्रेम करता हूं अथवा करती हूं लेकिन आपसे शादी नहीं कर सकता। वो लोग आपसे कहेंगे कि मैं आपसे बहुत प्रेम करता हूं लेकिन मेरे घरवाले नहीं मानेंगे। मैं आपसे बहुत प्रेम करता हूं लेकिन हमारी जाति का प्रॉब्लम है। यानि कि उनके पास आपको लेकर कोई भी भविष्य का प्लान नहीं होता है।
  • झूठा प्रेम करने वालों कि दूसरी आदत यह होती है कि आप दिनभर में उनसे जितनी भी बातें करते हैं लेकिन वो लोग आपसे ज्यादातर बातें आपसे सेक्सुअल ही करेंगे। आप इस बात का जरुर ध्यान रखें कि जो भी व्यक्ति आपसे सच्चा प्रेम करता है वह आपसे आपके परिवार के बारें में अधिक बातें करेगा। आपके करियर को लेकर बातें करेगा। आपके भविष्य की प्लानिंग को लेकर भी बातें करेगा। लेकिन एक झूठा व्यक्ति और झूठा प्रेमी कभी भी इन बातों पर ध्यान नहीं देगा। उसे केवल आपसे एक ही चीज चाहिए और वो है सेक्सुअल रिलेशनशिप।
  • झूठे प्रेम करने वालों के बीच में कभी भी अच्छी समझ (understanding) नहीं होती है। ऐसे लोग ज्यादातर समय एक-दूसरे की गलतियां निकालने में ही बिता देते हैं। उन्हें आपकी प्रॉब्लम, आपकी लाइफ, आपके करियर से कोई मतलब नहीं होता है। उन्हें सिर्फ खुद की प्रॉब्लम, खुद का करियर और खुद की लाइफ ही दिखाई देती है। उनके बीच अच्छी समझ कभी नहीं होती। जबकि सच्चा प्रेम करने वालों के बीच में अच्छी समझ होती है। और वो दोनों ही एक-दूसरे की बातों को सुनते हैं। और समझते हैं।
  • झूठे प्रेम में हमेशा ही कंडीशन्श (Condition) होती हैं। वहां पर हर चीज कंडीशनल होती है। कोई भी चीज अनकंडीशनल नहीं होती है। वैसे तो आपके मां-बाप के अलावा इस दुनिया में आपको कोई भी अनकंडीशनल लव नहीं कर सकता। हर रिश्ते में कुछ ना कुछ कंडीशन तो होती ही हैं। लेकिन वो कंडीशन इतनी ज्यादा ना बढ़ जाएं कि आपके रिश्ते पर उसका बहुत ज्यादा असर हो।
  • झूठा प्रेमी आपको हर वक्त कंट्रोल करना चाहेगा और आपको बदलना चाहेगा। जब भी कोई व्यक्ति आपसे प्रेम करता है तो उसे आपकी सारी आदतें और बातें अच्छी लगती हैं। लेकिन धीरे-धीरे करके वो व्यक्ति आपको बदलना चाहता है। और आपको कंट्रोल करना चाहता है। जब भी कोई व्यक्ति आपको आपकी बुरी आदत बताता है तो यह बहुत अच्छी बात है और ये हर रिश्ते में होना भी चाहिए। लेकिन अगर कोई इंसान आपके अंदर वो गलतियां बताता है जो आपके अंदर हैं ही नहीं और आपको कंट्रोल करने की कोशिश करता है। तो ये बिलकुल ही गलत है।
  • यहीं वो पांच बातें हैं जिनके द्वारा आप जान सकते हैं कि आपका प्रेमी सच्चा है अथवा झूठा। और आप इन पांचों बातों को ध्यान में रखकर अपनी जिन्दगी के बारे में अपना अच्छा और बुरा सोच सकते हैं।

Tags

Next Story