Friendship Day 2023: उज्जैन के इस मंदिर का जरूर करें दर्शन, कृष्ण-सुदामा की दोस्ती की मिसाल आज भी कायम

Friendship Day 2023: उज्जैन के इस मंदिर का जरूर करें दर्शन, कृष्ण-सुदामा की दोस्ती की मिसाल आज भी कायम
X
Friendship Day 2023: हर साल भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस बार 6 अगस्त यानी आज फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में हम जानते हैं कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक ऐसा नारायण मंदिर है, जो दोस्ती के लिए पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है।

Friendship Day 2023: हर साल भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। आज छह अगस्त है, जो कि महीने का पहला रविवार है। ऐसे में आज फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। यह दिन सभी दोस्तों के लिए समर्पित है। इस मौके पर दोस्ती के कई किस्से भी पढ़े और लिखे जाते हैं। इसी कड़ी में हम जानते हैं कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक ऐसा नारायण मंदिर हैं, जो दोस्ती के लिए पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है। जी हां, इस मंदिर का संबंध भगवान कृष्ण और उनके प्रिय मित्र सुदामा से है। धार्मिक मान्याताओं की मानें तो भगवान कृष्ण जब अपनी शिक्षा लेने के उद्देश्य से संदीपनि ऋषि के आश्रम में पहुंचे थे, उस दौरान उनकी दोस्ती एक गरीब ब्राह्मण सुदामा से हुई थी। इसी के चलते ये मंदिर और मायनों में बहुत ही खास हो जाता है। आइये जानते हैं इस मंदिर की कुछ रहस्यमयी बातें...

मित्रता के नाम पर मिसाल है ये मंदिर

शास्त्रों के अनुसार, एक दिन की बात है, आश्रम में गुरुमाता ने भगवान कृष्ण और सुदामा को जंगल से लकड़ियां लाने के लिए भेजा था। उस दौरान लकड़ियां जमा करते समय अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इसी के चलते भगवान कृष्ण और सुदामा को एक जगह पर रूकना पड़ा। वहीं, इसी स्थान को कृष्ण-सुदामा धाम के नाम से जाना जाता है। ये मंदिर मित्रता के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर राजस्थान के नारायणा गांव में स्थित है।

ये भी पढ़ें... इन देवताओं की दोस्ती है पवित्र, सदियों से दी जा रही मिसाल

लकड़ी का गट्ठर भी बयां करती है दोस्ती

इस प्रसिद्ध मंदिर में एक लकड़ी के गट्ठर भी रखे हुए हैं। ऐसी मान्यता है कि बारिश के बाद भगवान कृष्ण और सुदाम यहीं पर लकड़ी से गट्ठर छोड़ के चले गए थे। ये मंदिर उज्जैन के महिदपुर से करीब 9 किमी दूरी पर स्थित है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story