घर में हर दिन सुबह और शाम को करें इन अलग-अलग चीजों से धूनी, हंसी-खुशी भरा हो जाएगा माहौल!

घर में हर दिन सुबह और शाम को करें इन अलग-अलग चीजों से धूनी, हंसी-खुशी भरा हो जाएगा माहौल!
X
Dhuni Ke Upay: जिस घर में सुबह-शाम पूजा के दौरान धूनी भी की जाती है वहां भगवान का वास होता है। साथ ही सुख-समृद्धि का भी वास होता है। इसके अलावा रोग व दोषों से भी मुक्ति पाई जा सकती है।

प्राचीन काल हिन्दू धर्म में सुबह और शाम के समय धूनी (Dhuni Ke Upay) जलाने की परंपरा है। अक्सर घरों इसे अगरबत्ती या धूप से जलाते हैं। पूजा करने के बाद पूरे घर में धूप, अगरबत्ती या धूनी (Benefits of Dhuni) को घूमाया जाता है। जिससे न केवल इसकी सुगंध पूरे घर में हो जाती है बल्कि हर तरह की नकारात्मकता भी दूर हो जाती है। मान्यता है कि जिस घर में सुबह-शाम पूजा के दौरान धूनी भी की जाती है वहां भगवान का वास होता है। साथ ही सुख-समृद्धि का भी वास होता है। इसके अलावा रोग व दोषों से भी मुक्ति पाई जा सकती है। आज हम आपको घर में अलग-अलग चीजों से धूनी करना बताने जा रहे हैं, जिससे आप खुद-ब-खुद अपने घर में बदलाव होता देख सकेंगे।

गुग्गल की धूनी

घर में गूग्गल की धूनी करना काफी अच्छा माना जाता है। इससे गृहकलह से शांति मिल सकती है। इसके अलावा ये मानसिक रोगों को भी दूर करने में मददगार साबित होता है।

लौंग और कपूर की धूनी

घर में पूजा करने के बाद रोजाना सुबह और शाम अगर लौंग के साथ कपूर को जलाकर पूरे घर में धूनी की जाए तो घर का वातावरण शुद्ध होता है। साथ ही नकारात्मक ऊर्जा भी दूर हो जाती है।

षोडशांग की धूनी

सोलह तरह की चीजों से बनी षोडशांग से अगर आप घर में धूनी करते हैं तो आपको काफी फायदा हो सकता है। कहा जाता है कि इसकी धूनी से घर का वातावरण शुद्ध होता है। परिवार के सब जन रोग मुक्त रहते हैं। इसके अलावा वास्तुदोष भी दूर हो सकता है।

नीम के पत्तों की धूनी

घर में नीम के पत्तों से धूनी करने पर हर तरह के कीटाणुओं का नास हो जाता है। इससे जानलेवा मच्छर और कीड़े तक मर जाते हैं। ऐसे में आप और आपके घर के सभी लोग रोग मुक्त हो सकते हैं।

लोबान की धूनी

लोबान की धूनी को काफी असरदार माना गया है। इसे जलाने के लिए कंडे या अंगारे पर रखना चाहिए। कहा जाता है कि इसकी धूनी से अलौकिक शक्तियां आकर्षित होती है, जबकि बुरी शक्तियां दूर भागती है। इसलिए किसी ज्योतिष विशेषज्ञ से सलाह करने के बाद ही इसे इसे जलाने का सोचें।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoom.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story