Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक खरीदारी के लिए बन रहे ये खास शुभ संयोग, एक क्लिक में देखें गणेशोत्सव कैलेंडर

Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक खरीदारी के लिए बन रहे ये खास शुभ संयोग, एक क्लिक में देखें गणेशोत्सव कैलेंडर
X
  • जानें , कौन से खास संयोग बना रहे गणेश उत्सव को और भी शुभ
  • जानें, गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक क्या-क्या योग बन रहे है।

Ganesh Chaturthi 2021: भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी कि आज 10 सितंबर 2021, दिन शुक्रवार से दस दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत हो जाएगी। गणेश उत्सव 10 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक मनाया जाएगा। गणेश उत्सव के पहले दिन श्री गणेश जी की घर अथवा किसी भी मंदिर या सार्वजनिक स्थान पर विधि पूर्वक स्थापना की जाती है और पूरे दस नों तक उनकी विधि-विधान से पूजा करके आखिरी दिन अनंत चतुर्दशी पर गणेश जी का विसर्जन किया जाता है। ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया किये भगवान गणेश का दिन होने और शुभ संयोग बनने से इस दिन खरीदारी और नए कामों की शुरुआत भी सफलता देने वाली रहेगी। साथ ही गणेश विसर्जन यानी अनंत चतुर्दशी तक खरीदारी और नए कार्यों की शुरुआत के लिए नौ दिन अति शुभ रहेंगे। शुक्रवार 10 सितंबर यानी आज भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से दस दिवसीय गणेश उत्सव शुरू हो जाएगा। 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन विशेष योग संयोग में आभूषण, वाहन और नई प्रॉपर्टी की खरीद या फ्लैट बुक कराना फायदेमंद रहेगा। साथ ही इस दिन नए कामों की शुरुआत करना भी सफलतादायक रहेगा। तो आइए जानते हैं गणेश उत्सव के दौरान किस दिन क्या संयोग बन रहा है, जोकि खरीदारी के लिए विशेष शुभ है।

ये भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi 2021 : चित्रा नक्षत्र के विशेष योग में होगी गणपति जी की स्थापना

गणेश स्थापना से अनंत चतुर्दशी तक शुभ संयोग कैलेंडर 2021

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक अनीष व्यास ने बताया कि 10 से 19 सितंबर तक तिथि, वार और नक्षत्रों से मिलकर ब्रह्म, सर्वार्थसिद्धि, राजयोग, द्विपुष्कर, कुमार और रवियोग बन रहे हैं। इन शुभ संयोगों से सुख और समृद्धि बढ़ेगी।

तारीखवारशुभ योग

10 सितंबर

शुक्रवार

ब्रह्म और रवि योग

11 सितंबर

शनिवार

रवि योग, सर्वार्थसिद्धि योग

12 सितंबर

रविवार

राजयोग

13 सितंबर

सोमवार

सर्वार्थसिद्धि

15 सितंबर

बुधवार

रवियोग

16 सितंबर

गुरुवार

रवियोग

17 सितंबर

शुक्रवार

कुमार योग, राजयोग, सर्वार्थसिद्धि योग

18 सितंबर

शनिवार

द्विपुष्कर योग

19 सितंबर

रविवार

रवियोग

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story