Ganesh Chaturthi 2021 Quotes : गणेश चतुर्थी पर इन बेहतरीन कोट्स से सजांए अपना व्हाट्सएप और फेसबुक और दें अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं

Ganesh Chaturthi 2021 Quotes : गणेश चतुर्थी पर लोग अपनों को व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से गणेश चतुर्थी के विडियो (Ganesh Chaturthi Videos), गणेश चतुर्थी कोट्स (Ganesh Chaturthi Quotes) और गणेश चतुर्थी की शायरी (Ganesh Chaturthi Shayari) और गणेश चतुर्थी के शुभकामना संदेश (Happy Ganesh Chaturthi Messages) भेजते हैं। यदि आप भी अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और चाहने वालों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं (Ganesh Chaturthi Wishes) देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं गणेश चतुर्थी के बेहतरीन कोट्स ,जिनको आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सांझा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी के दिन ना करें ये काम, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
Ganesh Chaturthi 2021 Quotes/Happy Ganesh Chaturthi Quotes/गणेश चतुर्थी 2021 कोट्स/(Ganesh Chaturthi Shayari
1. गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरुर मिलता है,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
कुछ ना कुछ उसे जरुर मिलता है।
Ganesh Chaturthi 2021 Quotes/Happy Ganesh Chaturthi Quotes/गणेश चतुर्थी 2021 कोट्स/(Ganesh Chaturthi Shayari
2.आते हैं बड़ी धूम से गणपति जी,
जाते हैं बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।
Ganesh Chaturthi 2021 Quotes/Happy Ganesh Chaturthi Quotes/गणेश चतुर्थी 2021 कोट्स/(Ganesh Chaturthi Shayari
3. नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें।
Ganesh Chaturthi 2021 Quotes/Happy Ganesh Chaturthi Quotes/गणेश चतुर्थी 2021 कोट्स/(Ganesh Chaturthi Shayari
4.पग में फूल खिले,
हर खुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों से सामना,
यहीं मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
Ganesh Chaturthi 2021 Quotes/Happy Ganesh Chaturthi Quotes/गणेश चतुर्थी 2021 कोट्स/(Ganesh Chaturthi Shayari
5.रिद्धि-सिद्धि के दाता तुम
विश्व विनायक कहलाते हो।
सभी वेदों के ज्ञाता गणपति
बुद्धि में सभी को हराते हों।
माता तेरी पार्वती हैं
शिवशंकर के लाल कहलाते हो।
है शान तेरी निराली बाबा
सब देवों में पहले पूजे जाते हो।
Ganesh Chaturthi 2021 Quotes/Happy Ganesh Chaturthi Quotes/गणेश चतुर्थी 2021 कोट्स/(Ganesh Chaturthi Shayari
6. भगवान गणेश जी की ज्योति से नूर निकलता है।
हम सबके दिलों को बेहद सुकून मिलता है।
जो भी आता है दिल से गणपति के द्वार।
उसे कुछ ना कुछ जरुर मिलता है।
Ganesh Chaturthi 2021 Quotes/Happy Ganesh Chaturthi Quotes/गणेश चतुर्थी 2021 कोट्स/(Ganesh Chaturthi Shayari
7. सुख मिले समृद्धि मिले
मिले खुशियां अपार।
आपका जीवन सफल हो
जब जाएं आप भगवान गणपति जी के द्वार।
Ganesh Chaturthi 2021 Quotes/Happy Ganesh Chaturthi Quotes/गणेश चतुर्थी 2021 कोट्स/(Ganesh Chaturthi Shayari
8. एक दो तीन चार
गणपति जी की जय जयकार।
पांच छह सात आठ
गणपति जी हैं सदा हमारे साथ।
Ganesh Chaturthi 2021 Quotes/Happy Ganesh Chaturthi Quotes/गणेश चतुर्थी 2021 कोट्स/(Ganesh Chaturthi Shayari
9.भक्तों के जीवन से करते हैं दुख-दर्दों का नाश,
भगवान गणेश की कृपा से पूर्ण होते हैं सबके काज।
Ganesh Chaturthi 2021 Quotes/Happy Ganesh Chaturthi Quotes/गणेश चतुर्थी 2021 कोट्स/(Ganesh Chaturthi Shayari
10. भगवान गणेश जी आपको खुशियां सम्पूर्ण दें,
जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-संपत्ति भरपूर दें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS