Ganesh Chaturthi 2021: विनायक चतुर्थी पर आज ना करें ये काम, गणपति जी होंगे प्रसन्न

Ganesh Chaturthi 2021: आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) का पावन त्योहार है। विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश (Lord Ganesha) की पूजा करके उन्हें प्रसन्न किया जाता है। भगवान गणेश सभी विघ्न और क्लेश को हरने वाले देव हैं। उनकी कृपा से व्यक्ति सभी प्रकार के संकटों से छुटकारा प्राप्त कर लेता है और सुख व ऐश्वर्य को भोगता है। वहीं विनायक चतुर्थी के दिन यदि आप व्रत और गणेश जी की पूजा-अर्चना कर रहे हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए और भूलकर भी कुछ ऐसे कार्य नहीं करने चाहिए, जिससे गणपति जी नाराज हो जाएं। तो आइए आज विनायक चतुर्थी के अवसर पर जानते हैं कि, आज आप भूल से भी क्या नहीं करें।
ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2021: विनायक गणेश चतुर्थी आज, जाने क्या करें जिससे मिल जाए गणपति जी का आशीर्वाद
विनायक चतुर्थी के दिन क्या नहीं करें
- विनायकी चतुर्थी के दिन भूलकर भी भगवान गणेश की पूजा में तुलसी का प्रयोग ना करें।
- इस दिन किसी भी रुप में चंद्र का दर्शन नहीं करें।
- किसी भी रुप में विनायक चतुर्थी के दिन भूलकर भी भगवान गणेश की पीठ का दर्शन नहीं करना चाहिए।
- यदि आप विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की कोई मूर्ति लाते हैं तो किसी भी विषम संख्या में ना लायें।
- विनायक चतुर्थी के दिन भूलकर भी आपको बड़ों का अपमान नहीं करना चाहिए।
- यदि आप विनायक चतुर्थी का व्रत रख रहे हैं तो इस दिन आपको अपने घर में किसी भी प्रकार का क्लेश नहीं करना चाहिए।
- विनायक चतुर्थी का व्रत रखने वाले व्यक्ति को भूलकर भी किसी को अपशब्द या गंदे शब्द नहीं बोलना चाहिए।
- विनायक चतुर्थी का व्रत सभी विघ्नों को हर्ता है। इसीलिए इस दिन किसी भी जानवर को ना मारें।
- विनायक चतुर्थी के दिन घर में मांसाहार और तामसिक चीजों का प्रयोग भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS