Ganesh Chaturthi 2022: गणेश जी को इन मंत्रों का जाप करके करें ये चीज अर्पित, कट जाएंगे आपके रोग और शोक

Ganesh Chaturthi 2022: भगवान गणेश को दूर्वा बहुत प्रिय है और गणेशोत्सव के दौरान उन्हें प्रतिदिन दूर्वा अर्पित की जाती है। इस दौरान उनकी विधि विधान से प्रतिमा स्थापित कर प्रतिदिन पूजा की जाती है। गणेश पूजा में उन्हें मोदक और दूर्वा अर्पित करने से हमें गणपति जी का आशीर्वाद मिलता है और वे प्रसन्न होकर हमारे जीवन से रोग, शोक आदि का नाश करके हमें सुख औश्र ऐश्वर्य के साथ में रिद्धि सिद्धि प्रदान करते हैं। तो आइए जानते हैं गणेशोत्सव के दौरान गणपति बप्पा को दूर्वा अर्पित करते समय किन मंत्रों का जाप करें।
दूर्वा अर्पित करने की विधि और मंत्र
21 दूर्वा लेकर प्रत्येक मंत्र का जाप करते हुए दो दो दूर्वा अर्पित करें।
- ॐगणाधिपाय नमः दूर्वायुग्मं समर्पयामि ।
- ॐ उमापुत्राय नमः दूर्वायुग्मं समर्पयामि।
- ॐ अघनाशनाय नमः दूर्वायुग्मं समर्पयामि।
- ॐविनायकाय नमः दूर्वायुग्मं समर्पयामि।
- ॐ ईशपुत्राय नमः दूर्वायुग्मं समर्पयामि।
- ॐ सर्वसिद्धिप्रदाय नमः दूर्वायुग्मं समर्पयामि।
- ॐ एकदन्ताय नमः दूर्वायुग्मं समर्पयामि।
- ॐ इभवक्त्राय नमः दूर्वायुग्मं समर्पयामि।
- ॐ मूषकवाहनाय नमः दूर्वायुग्मं समर्पयामि।
- ॐकुमारगुरुवे नमः दूर्वायुग्मं समर्पयामि।
अंतिम दूर्वा के साथ करें इस मंत्र का जाप
ॐ गणाधिपाय नमस्ते ऽस्तु उमापुत्राघनाशन:।
एकदन्तेभवक्त्रेति तथा मूषकवाहन:।।
विनायकेशपुत्रेति सर्वसिद्धिप्रदायक:।
कुमारगुरवेतित्वां अर्पयामि प्रयत्नतः:।।
दूर्वमेकां समर्पयामि।
गणेश चतुर्थी का पर्व भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि से प्रारंभ होकर भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी तिथि के दिन प्रतिमा विसर्जन के बाद संपन्न होता है। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश का जन्मोत्सव मनाया जाता है। जिसके बाद पूरे दस दिनों तक इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान प्रतिदिन उनकी पूजा-अर्चना की जाती है और रात्रि जागरण करके उन्हें प्रसन्न किया जाता है। प्रतिदिन गणेश जी को मोदक और दूर्वा आदि का भोग लगाया जाता है और सिंदूर अर्पित किया जाता है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS