Ganesh Chaturthi 2022: गणेश उत्सव में बाप्पा को सुनाएं उनका प्रिय भजन और करें उन्हें प्रसन्न

Ganesh Chaturthi 2022: देशभर में गणेशोत्सव की तैयारियां चल रही हैं और 31 अगस्त 2022 से गणपति बप्पा घर-घर में विराजमान हो जाएंगे। इस दौरान गणेश जी की पूजा-अर्चना करके लोग उनको भजन और आरती के द्वारा प्रसन्न करेंगे। गणेश उत्सव के दौरान लोग गणपति बप्पा के भजनों का जमकर आनंद लेते हैं और उनकी भक्ति में मग्न रहते हैं। तो आइए इस बार गणेशोत्सव के दौरान उनके प्रिय भजन घर में पधारो गजाननजी को गाकर उन्हें प्रसन्न करें।
भजन: घर में पधारो गजाननजी
घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।
घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा,
मेरे घर में पधारो॥
घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो
राम जी आना, लक्ष्मण जी आना।
संग में लाना सीता मैया॥
मेरे घर में पधारो
घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।
ब्रम्हा जी आना, विष्णु जी आना।
भोले शंकर जी को ले आना॥
मेरे घर में पधारो
घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।
लक्ष्मी जी आना, गौरी जी आना।
सरस्वती मैया को ले आना॥
मेरे घर में पधारो
घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।
विघ्न को हरना, मंगल करना।
कारज शुभ कर जाना॥
मेरे घर में पधारो
घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।
विघ्न को हरना, मंगल करना।
कारज शुभ कर जाना॥
मेरे घर में पधारो
घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS