Ganesh Chaturthi 2023 Date List : साल 2023 में गणेश चतुर्थी व्रत कब-कब रहेंगे, जानें पूरे वर्ष की डेट लिस्ट

Ganesh Chaturthi 2023 Date List : साल 2023 में गणेश चतुर्थी व्रत कब-कब रहेंगे, जानें पूरे वर्ष की डेट लिस्ट
X
Ganesh Chaturthi 2023 Date List : हिन्दू धर्म में गणेश चतुर्थी का बहुत महत्व होता है। वहीं हर माह के दोनों ही पक्षों में गणेश चतुर्थी आती है और इस तरह एक मास में 24 चतुर्थी तिथि आती है। वहीं जिस वर्ष में अधिकमास लग रहा हो, उस वर्ष में 26 चतुर्थी तिथि पड़ती हैं। वहीं इन चतुर्थी तिथियों को विनायक चतुर्थी और संकष्टी चतुर्थी के नाम कहा जाता है। विनायक और संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है और इस दिन विधिपूर्वक उनकी पूजा करने के बाद उनकी व्रत कथा का पाठ किया जाता है।

Ganesh Chaturthi 2023 Date List : हिन्दू धर्म में गणेश चतुर्थी का बहुत महत्व होता है। वहीं हर माह के दोनों ही पक्षों में गणेश चतुर्थी आती है और इस तरह एक मास में 24 चतुर्थी तिथि आती है। वहीं जिस वर्ष में अधिकमास लग रहा हो, उस वर्ष में 26 चतुर्थी तिथि पड़ती हैं। वहीं इन चतुर्थी तिथियों को विनायक चतुर्थी और संकष्टी चतुर्थी के नाम कहा जाता है। विनायक और संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है और इस दिन विधिपूर्वक उनकी पूजा करने के बाद उनकी व्रत कथा का पाठ किया जाता है। वहीं भगवान गणेश संकटों को हरने वाले देव माने जाते हैं और उनकी कृपा से व्रती को रिद्धि-सिद्धि का वरदान तो मिलता ही है। वहीं साथ ही मां लक्ष्मी जी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। तो आइए जानते हैं साल 2023 में संकष्टी चतुर्थी और विनायक चतुर्थी कब-कब पड़ रही हैं और संकष्टी चतुर्थी और विनायक चतुर्थी की पूजा का हर महीने दिन और तारीख क्या होगी।


साल 2023 विनायक चतुर्थी और संकष्टी चतुर्थी तिथि कैलेंडर

संकष्टी चतुर्थी साल 2023

विनायक चतुर्थी साल 2023

अंग्रेजी माह और डेटवारहिन्दी कैलेंडर माह और चतुर्थी तिथि

अग्रेजी माह और डेट

वार

हिन्दी कैलेंडर माह और चतुर्थी तिथि

10 जनवरी 2023मंगलवार माघ मास अंगारकी संकष्टी चतुर्थी व्रत

24 जनवरी 2023

मंगलवारमाघ मास विनायक चतुर्थी व्रत
09 फरवरी 2023गुरुवारफाल्गुन मास संकष्टी चतुर्थी व्रत

23 फरवरी 2023

गुरुवारफाल्गुन मास विनायक चतुर्थी व्रत
11 मार्च 2023शनिवार चैत्र मास संकष्टी चतुर्थी व्रत25 मार्च 2023शनिवारचैत्र मास विनायक चतुर्थी व्रत
09 अप्रैल 2023रविवारवैशाख मास संकष्टी चतुर्थी व्रत23 अप्रैल 2023रविवारवैशाख मास विनायक चतुर्थी व्रत
08 मई 2023सोमवारज्येष्ठ मास संकष्टी चतुर्थी व्रत23 मई 2023मंगलवारज्येष्ठ मास विनायक चतुर्थी व्रत
07 जून 2023बुधवारआषाढ़ मास संकष्टी चतुर्थी व्रत22 जून 2023गुरुवारआषाढ़ मास विनायक चतुर्थी व्रत
06 जुलाई 2023गुरुवारश्रावण प्र. शुद्ध मास संकष्टी चतुर्थी व्रत21 जुलाई 2023शुक्रवारश्रावण अधिकमास मास विनायक चतुर्थी व्रत
04 अगस्त 2023शुक्रवारश्रावण दि. अधिकमास संकष्टी चतुर्थी व्रत20 अगस्त 2023रविवारश्रावण शुद्ध मास विनायक चतुर्थी व्रत
03 सितंबर 2023रविवारभाद्रपद मास संकष्टी चतुर्थी व्रत19 सितंबर 2023मंगलवारभाद्रपद मास विनायक चतुर्थी व्रत
02 अक्टूबर 2023सोमवारआश्विन मास संकष्टी चतुर्थी व्रत18 अक्टूबर 2023बुधवारआश्विन मास विनायक चतुर्थी व्रत
01 नवंबर 2023बुधवारकार्तिक मास संकष्टी चतुर्थी व्रत16 नवंबर 2023गुरुवारकार्तिक मास विनायक चतुर्थी व्रत
30 नवंबर 2023गुरुवारमार्गशीर्ष मास संकष्टी चतुर्थी व्रत16 दिसंबर 2023शनिवारमार्गशीर्ष मास विनायक चतुर्थी व्रत
30 दिसंबर 2023शनिवारपौष मास संकष्टी चतुर्थी व्रत-----

वैसे तो संकष्टी चतुर्थी और विनायक चतुर्थी कैलेंडर में पूर्ण सावधानी बरती गई है, लेकिन फिर भी पंचांग भेद के कारण किसी भी मास की संकष्टी चतुर्थी और विनायक चतुर्थी में कोई भी बदलाव हो सकता है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story