Ganesh Utsav 2023: इस दिन से शुरू हो रहा है गणेश चतुर्थी, जानें इसका महत्व

Ganesh Utsav 2023: गणेश उत्सव की शुरूआत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को होती है। गणेश उत्सव का यह पावन पर्व 10 दिनों तक मनाया जाता है। इसके साथ ही अनंत चतुर्दशी के दिन इस उत्सव का समापन होता है। इस दौरान सभी लोग खुशियां मनाते हैं और ढोल नगाड़ों के साथ बड़ी ही धूमधाम से गणपति बप्पा को अपने घर लाते हैं। इस गणेश उत्सव के मौके पर चारों-ओर गणपति बप्पा के नाम का जयकारा गूंज उठता है। गणेश उत्सव का पर्व सनातन धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है। गणपति बप्पा बुद्धि के साथ ही शुभता के देवता हैं। उन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि जहां बप्पा विराजमान होते हैं, वहां सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। आइये हम जानते हैं कि इस साल गणेश उत्सव कब मनाया जाएगा।
इस दिन से हो रहा गणेश उत्सव की शुरुआत
इस साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी 19 सितंबर 2023 को है। इस दिन से ही गणेश चतुर्थी की शुरूआत हो रही है। वहीं, इसकी समापन की बात की जाए तो इसका समापन 28 सितंबर, 2023 को अनंत चतुर्थी के दिन होगा। ऐसे में इस साल की गणेश उत्सव बहुत ही खास होने वाला है।
ये भी पढ़ें... शनिवार के दिन करें नींबू और मिर्च के टोटके, घर में बनी रहेगी सुख-शांति का माहौल
गणेश उत्सव का महत्व
ज्योतिष शास्त्रों की मानें तो गणेश भगवान बुद्धि और शुभता के देवता माने जाते हैं। साथ ही ऐसी मान्यता है कि जहां पर बप्पा विराजते हैं, वहां कोई भी समस्या नहीं होती है। हमेशा उस स्थान पर सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है। मान्यता है कि जो व्यक्ति गणेश उत्सव के दिनों में गणेश जी को घर में बैठाकर सच्चे मन से उनकी व्रत और पूजा-अर्चना करता है, उसके जीवन में सदा खुशियां बनी रहती है।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS