Ganesh Visarjan In 2020 : जानिए क्या है गणेश विसर्जन के नियम

Ganesh Visarjan In 2020 : जानिए क्या है गणेश विसर्जन के नियम
X
Ganesh Visarjan In 2020 : गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi ) पर भगवान गणेश की स्थापना की जाती है और गणेश विसर्जन के दिन गणेश जी (Lord Ganesha) को विसर्जित किया जाता है। लेकिन गणेश जी का विसर्जन करने से पहले आपको कुछ नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होगा तो चलिए जानते हैं भगवान गणेश के विसर्जन के नियम।

Ganesh Visarjan In 2020 : भगवान गणेश का विसर्जन साल 2020 में 1 सितंबर 2020 (1 September 2020) को किया जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान गणेश का विसर्जन ( Lord Ganesha Visarjan) कुछ नियमों के साथ किया जाता है। जिनका पालन करना आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है और यदि आप ऐसा नहीं करते तो आपको आपकी पूजा का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता तो चलिए जानते हैं गणेश विसर्जन के नियम।

गणेश विसर्जन के नियम (Ganesh Visarjan Ke Niyam)

1. गणेश जी का विसर्जन करने से पहले उनकी विधिवत पूजा करें और उन्हें उनकी पसंद की वस्तुओं का भोग लगाएं।

2. विसर्जन करने से पहले आप जो चौकी या पाटा ले रहे हैं उसे गंगाजल से पहले पवित्र करें और उस पर लाल या हरे रंग का वस्त्र बिछाएं।

3. गणेश जी का विसर्जन करने से पहले उनके लिए एक पोटली तैयार करें जिसमें चावल, गेहूं और पंचमेवा के साथ सामर्थ्य के अनुसार दक्षिणा भी रखें।

4. आप जहां पर भी गणेश जी का विसर्जन कर रहे हैं पहले वहां पर कपूर से उनकी आरती करें।

5. विसर्जन से पहले गणेश जी से हाथ जोड़कर जाने अनजाने में हुई किसी भूल के लिए क्षमा याचना करें।

6.इसके बाद आप भगवान गणेश को धीर- धीरे विसर्जित करें। आप उन्हें भूलकर भी एक बार में डूबाएं।

7. गणेश जी के विसर्जन के साथ ही उनका सारा सामान और जो पोटली आपने उनके लिए तैयार की थी उसे भी गणेश जी के साथ ही विसर्जित कर दें।

8. यदि आप घर पर ही गणेश जी का विसर्जन कर रहे हैं तो उसके लिए नई बाल्टी लें और उसमें गंगाजल अवश्य डालें।

9.इसके बाद धीर- धीरे उस बाल्टी में गणेश जी को रखें।

10.जब गणेश जी की प्रतिमा पूरी तरह से बाल्टी में घूल जाए तो उस पानी को अपने घर के पेड़ पौधों में डाल दें।

Tags

Next Story