जीवन में सुख-समृद्धि लाने के लिए करें, गंगा दशहरा के दिन पीली सरसों के टोटके

जीवन में सुख-समृद्धि लाने के लिए करें, गंगा दशहरा के दिन पीली सरसों के टोटके
X
Ganga Dussehra: शास्त्र के अनुसार, गंगा दशहरा के दिन पीली सरसों के कुछ उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता की प्राप्ति होती है। तो आइये जानते हैं, गंगा दशहरा पर पीली सरसों का उपायों के बारे में...

Ganga Dussehra Upay: हिंदू धर्म में गंगाजल को पवित्र माना जाता है और इसका विशेष महत्व भी होता है। शास्त्रों के अनुसार, कोई भी कार्य में गंगाजल का अवश्य ही प्रयोग किया जाता है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, गंगा दशहरा का पर्व हर साल बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कहा जाता है कि गंगा दशहरा के दिन ही मां गंगा भगवान शिव की जटाओं से अवतरित हुई थीं। हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक साल गंगा दशहरा का पर्व ज्येष्ठ माह की दशमी तिथि को मनाया जाता है। साथ ही पवित्र गंगा नदी में स्नान भी किया जाता है। इस साल गंगा दशहरा का पर्व 30 मई दिन मंगलवार को मनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- घर में गंगाजल रखने के भी होते हैं कुछ खास नियम, नहीं तो छिन जाएगी सुख-शांति

क्या है गंगा दशहरा का धार्मिक महत्व

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में स्नान करने का विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो भी जातक इस दिन गंगा नदी में स्नान करता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। शास्त्र के अनुसार, कहा जाता है कि गंगा दशहरा के दिन पीली सरसों के कुछ उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता की प्राप्ति होती है। तो आइये जानते हैं, गंगा दशहरा पर पीली सरसों का उपायों के बारे में...

ये भी पढ़ें- Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा के दिन इस मंत्र से करें मां गंगा की पूजा, सभी पापों से मिलेगी मुक्ति

जानें गंग दशहरा के दिन पीली सरसों से जुड़े उपाय

शास्त्रों के अनुसार, जो भी व्यक्ति आर्थिक तंगी से हर वक्त परेशान रहता है, तो गंगा दशहरा के दिन पीली सरसों को गंगाजल से धोकर साफ-सुथरा करें। इसके बाद पीले कपड़े में बाधकर पोटली बना लें और घर के मुख्य द्वार पर टांग दें। ऐसा करने से धन संबंधित सारी समस्याएं खत्म हो जाती है।

घर में सुख समृद्धि का उपाय

अगर कोई व्यक्ति अपने घरों में सुख-समृद्धि पाना चाहता है, तो गंगा दशहरा के दिन एक कांच की कटोरी में पीली सरसों लेकर इसे घर के ईशान कोण में रखें और इस कटोरी को किसी गरीब को दान करें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आने लगती है।

ये भी पढ़ें- जानें कब है गंगा दशहरा, इस दिन स्नान करने से होते हैं 10 पापों का नाश

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story