Garuda Purana: गरुड़ पुराण की इन बातों का रखें ध्यान, 100 % मिलेगी सफलता

Garuda Purana: गरुड़ पुराण की इन बातों का रखें ध्यान, 100 % मिलेगी सफलता
X
Garuda Purana: गरुड़ पुराण वैष्णव संप्रदाय से संबंधित ग्रंथ है। इस ग्रंथ को 18 महापुराणों में से एक माना जाता है। आइए, हम जानते हैं कि मनुष्य के लिए कैसे वरदान है ये गरुड़ पुराण की ये बातें...

Garuda Purana: गरुड़ पुराण वैष्णव संप्रदाय से संबंधित ग्रंथ है। इस ग्रंथ को 18 महापुराणों में से एक माना जाता है। गरुड़ पुराण में श्रीहरि भगवान विष्णु के द्वारा मनुष्य के सद्कर्मों और दुष्कर्मों के फल के बारे में विस्तार से बताया गया है। गरुड़ पुराण के अनुसार, श्लोक में बताया गया है कि व्यक्ति को किन कामों को करने से जीवन में सफलता मिलती है। गरुड़ पुराण में बताई गई बातों को फॉलो करने पर व्यक्ति की जीवन में कभी हार का सामना नहीं करना पड़ता है। इसके अलावा बड़ी से बड़ी मुश्किल परिस्थितियों से निकलने में भी गरुड़ पुराण मदद करता है। आइए, हम जानते हैं कि मनुष्य के लिए कैसे वरदान है गरुड़ पुराण की ये बातें...

इन बातों को रखें ध्यान

गरुड़ पुराण की मानें तो जो व्यक्ति अपनी दिनचर्या की शुरूआत भगवान विष्णु की भक्ति के साथ करते हैं, उन्हें सभी कामों में सफलता मिलती है। साथ ही इस पुराण में बताया गया है कि भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने से पहले अच्छे से स्नान कर लें। ऐसा करने से भगवान विष्णु की असीम कृपा बनी रहती है।

ये भी पढ़ें... सोते समय टूट जाती है बार-बार नींद, वास्तु शास्त्र के इन उपायों को अमल में लाएं

व्यक्ति को रखना चाहिए एकादशी व्रत

गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना के बारे में पूरी गहनता से बताया गया है। एकादशी व्रत को सबसे श्रेष्ठ व्रत माना जाता है। जो व्यक्ति प्रत्येक एकादशी को पूरी निष्ठा के साथ व्रत रखते हैं, उन्हें विशेष फल की प्राप्ति होती है। साथ ही अपने जीवन में सफलता के लिए भी एकादशी का व्रत बहुत खास होता है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story