Astro Tips: घर में इन जीवों का आना बेहद शुभ संकेत, धन और भाग्य का मिलता है साथ

Astro Tips: घर में इन जीवों का आना बेहद शुभ संकेत, धन और भाग्य का मिलता है साथ
X
Astro Tips: आपने देखा या फिर सुना होगा कि कुछ ऐसे जीव हैं, जिन्हें घर में आने को बेहद शुभ माना जाता है। इनके आगमन से जहां रुका हुआ काम पूरा हो जाता है, वहीं आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है। पढ़िये इन जीवों के बारे में...

Astro Tips: सनातन धर्म एक ऐसा धर्म है, जिसमें सभी जीवों में ईश्वर का वास माना जाता है। वहीं, इसमें से कई ऐसे जीव होते हैं, जिसको पूजनीय भी माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ जीव ऐसे होते हैं, जिनका घर में आना शुभ संकेत होता है। मान्यता है कि इन जीवों के घर आने से जहां आपके रूके हुए कार्य पूरे हो जाते हैं, वहीं आर्थिक संकट से भी उबर जाते हैं। इन जीवों के घर आने से हर तरफ सुख-समृद्धि और हंसी खुशी का माहौल बन जाता है। तो आइये जानते हैं कि किस जीव को घर में आना शुभ माना जाता है।

घर में इन जीवों के आने से होगी धन की प्राप्ति

तोता:- ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, तोता का संबंध कुबेर से जोड़ा गया है। वहीं, तोता कामदेव का वाहन भी है। इसके साथ ही अगर आपके घर में आचानक कोई तोता आता है, तो यह मान लें कि आपके घर में धन की प्राप्ति होने वाली है। इतना ही नहीं, कोई भी क्षेत्र हो चाहे तो नौकरी का क्षेत्र हो या फिर व्यापार, सभी क्षेत्रों में तरक्की मिलने का संकेत देता है। वहीं, किसी के पास पैसा अटका है तो जल्द मिलने का संकेत देता है।

Also read: इन राशि के जातकों की बदलेगी किस्मत, बन रहा दुर्लभ केदार राजयोग

कछुआ:- शास्त्रों के अनुसार, कछुए को बहुत ही शुभ माना जाता है। वहीं, घरों में अगर तांबे, पीतल या फिर चांदी का कछुआ होता है, तो इसे सौभाग्य माना जाता है। इससे घरों में सुख-समृद्धि और आर्थिक स्थिति बनी रहती है। इतना ही नहीं, कछुए का घर में आना मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत माना जाता है।

काली चींटी:- शास्त्र में काली चींटियों को बहुत ही शुभ माना गया है। यदि आपके घर में ढेर सारी काली चींटियां दिखाई देने लगे तो ऐसा माना जाता है कि आपको जल्द ही कहीं से धन की प्राप्ति होने वाली है। इसके साथ ही आपका भाग्य जल्द चमकने का भी संकेत देता है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story