Gochar 2021 : अंगारक योग के अशुभ प्रभाव को इस तरह करें समाप्त, जानिए मंत्र और उपाय

Gochar 2021 : अंगारक योग के अशुभ प्रभाव को इस तरह करें समाप्त, जानिए मंत्र और उपाय
X
  • राहु - मंगल की युति से बने अंगारक योग (angarak Yog) के कारण रखें विशेष सावधानी
  • अंगारक योग ने दिखाना शुरू कर दिया है अपना प्रभाव

Gochar 2021: बीती 22 फरवरी 2021 से अंगारक योग (Angark Yog) लग चुका है। इस अंगारक योग की अवधि लगभग दो महीने की रहेगी। वहीं इस योग ने दुनिया में अपना प्रभाव देना आरंभ कर दिया है। ज्योतिष के अनुसार यह योग बहुत ही संवेदनशील माना जाता है, इसलिए संपूर्ण जनमानस को इस योग की अवधि के दौरान सावधान रहना होगा। कुंडली में या गोचर में जब मंगल असुर प्रकृति वाले राहु केतु के साथ स्थित होता है, तो एक विशेष प्रकार का योग अंगारक निर्मित हो जाता है। ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार यह अंगारक योग 22 फरवरी 2021 से शुरू हो गया है और आगामी 52 दिनों तक यही योग रहेगा। इस योग के अशुभ प्रभाव से लोगों को अनेक परेशानियों से जूझना पड़ सकता है। यह अंगार योग लोगों की बुद्धि पर अपना प्रभाव डालता है और उनकी बुद्धि को भ्रष्ट करता है, साथ ही लोगों के स्वभाव को हिंसक, उग्र और आक्रमक बना देता है। यह योग रिश्तों में खटास लाता है। धन संबंधित परेशानी और अचानक दुर्घटना होने की आशंका रहती है। अगर इस योग के दौरान कोई उपाय न किया जाए तो इस योग का अशुभ प्रभाव जनमानस पर दीर्घ काल तक बना रहता है। तो आइए जानते हैं अंगारक योग के उपायों के बारे में।

Also Read : Gangaur Puja 2021 : साल 2021 में गणगौर पूजा कब है, जानिए दिन तारीख व पूजा की विधि

अंगारक योग के प्रभाव को कम करने के उपाय

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार अंगारक योग से प्रभाव को कम करने के लिए आप हनुमान जी की पूजा-अराधना करें। हनुमान जी संकटमोचन हैं, उनके स्मरण मात्र से ही सब व्याधियां दूर हो जाती हैं और कोई भी ग्रह अपना अशुभ प्रभाव त्यागकर जातक को शुभ प्रभाव देने लग जाता है। अंगारक योग के दौरान बजरंग बली के मंत्रों का जप प्रतिदिन करने से सभी प्रकार की विघ्न-बाधाएं व्यक्ति के पास नहीं आती और जीवन सुखमय हो जाता है।

मंत्र

हं हनुमते नमः, ऊँ नमः शिवाय, हं पवननंदनाय स्वाहा का जाप करें।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story