Gochar 2022: अंगारक योग कैसे बनता है, जानें इसके प्रभाव को कम करने के ये आसान टिप्स

Gochar 2022: अंगारक योग को सबसे अशुभ योगों में से एक माना जाता है। जब भी अंगारक योग का निर्माण होता है तो देश और दुनिया में कोई ना कोई अशुभ घटना घटित हो ही जाती है। 26 फरवरी 2022, दिन शुक्रवार को मंगल के राशि परिवर्तन करने पर एक बार फिर से अंगारक योग का निर्माण हो रहा है और इस दौरान देश के पांच महत्वपूर्ण राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम भी आने वाले हैं। अंगारक योग के बनने से आगजनी, विस्फोट आदि घटना घटित हो सकती है, वहीं देश की राजनीति में भी हलचल मच सकती है। क्योंकि जब भी मंगल के साथ राहु या केतु ग्रह का दृष्टि संबंध होता है अथवा राहु या केतु ग्रह के साथ में मंगल ग्रह की युति होती है, तभी अंगारक योग का निर्माण होता है। जिसके कारण कई बार जनता में अराजकता का माहौल तक बन जाता है। कई बार अंगारक योग के परिणाम बहुत भयानक हो जाते हैं। इसीलिए अंगारक योग के बनने पर लोगों को संयम से काम लेना चाहिए। तो आइए जानते हैं इसके प्रभाव को कम करने के कुछ आसान उपायों के बारे में...
ये भी पढ़ें: Gochar 2022: मंगल के राशि परिवर्तन से बनेगा ये खतरनाक योग, जानें इसके प्रभाव और करें उपाय, वरना...
अंगारक योग से बचने के सरल उपाय
- मेष, सिंह और धनु राशि के जातकों को "ॐ अं अंगारकाय नमः" मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए और प्रतिदिन गुड़ खाकर पानी पीकर ही काम पर जाना चाहिए
- वृषभ, कन्या या मकर राशि के जातक मंगलवार के दिन नमक का सेवन ना करें और मंगलवार के दिन व्रत-उपवास करें तथा इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरुर करें।
- मिथुन, तुला और कुम्भ राशि के जातक जल में लाल फूल डालकर प्रतिदिन सूर्यदेव को अर्घ्य दें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के जातक अंगारक दोष के दुष्प्रभाव से बचने के लिए मंगलवार के दिन व्रत रखें और हनुमान मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करें।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS