Hastrekha Shastra: सरकारी नौकरी का योग बताती हैं ये रेखाएं, आप भी जानें

Hastrekha Shastra:  सरकारी नौकरी का योग बताती हैं ये रेखाएं, आप भी जानें
X
Hastrekha Shastra: यूं तो आपके हाथों में हजारों रेखाएं होती हैं। और उन रेखाओं के बहुत योग भी मिलेंगे। परन्तु ये योग जब बनते हैं जब वह व्यक्ति कर्म करता है। ऐसे ही हमारे हाथों की लकीरों से और हमारे कर्मों के योग से ही हमारे भाग्य का निर्माण होता है। तो आइए जाने हैं हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार सरकारी नौकरी का योग बताने वाली रेखाओं के बारे में जरुरी बातें।

Hastrekha Shastra: यूं तो आपके हाथों में हजारों रेखाएं होती हैं। और उन रेखाओं के बहुत योग भी मिलेंगे। परन्तु ये योग जब बनते हैं जब वह व्यक्ति कर्म करता है। ऐसे ही हमारे हाथों की लकीरों से और हमारे कर्मों के योग से ही हमारे भाग्य का निर्माण होता है। तो आइए जाने हैं हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार सरकारी नौकरी का योग बताने वाली रेखाओं के बारे में जरुरी बातें।

सरकारी नौकरी का कनेक्शन जीवन रेखा से भी होता है, क्योंकि जीवन रेखा हमारे भूत, भविष्य और वर्तमान के बारे में बहुत कुछ बताती है। जीवन रेखा में से कोई भी भाग्य रेखा निकलकर शनि तक जाए या फिर वह रेखा सूर्य तक जाए। या कोई भी रेखा जीवन रेखा से निकलकर गुरू तक जाए या फिर वह रेखा बुध पर्वत तक जाए। जब जीवनरेखा से कोई रेखा निकलती है तो इसका मतलब है कि व्यक्ति अपने जीवन में अपने ही दम पर आगे बढ़ेगा। यानि वह व्यक्ति अपना खुद का भाग्य या खुद की किस्मत वह स्वयं ही लिखेगा।

मान लीजिए जीवन रेखा से कोई भाग्य रेखा निकलकर शनि तक गई और उस भाग्य रेखा में से फिर कोई अन्य रेखा निकलकर गुरू तक गई और सूर्य तक गई। इसका मतलब है कि वह व्यक्ति जीवन में मान सम्मान कमाएगा और सरकारी नौकरी के क्षेत्र में खूब पैसा, धन आदि अर्जित करेगा। और समय के साथ उन्नति करता जाएगा।

जब भाग्य रेखा सूर्य तक जाती है तो इसका बहुत अच्छा परिणाम निकलता है। ऐसे व्यक्ति की समाज में एक अलग ही रूप में छवि होगी। ऐसा व्यक्ति बहुत सम्मान अर्जित करता है। और सम्मान के साथ-साथ सरकार से ऐसे व्यक्ति को बहुत धन लाभ होता है। और अगर भाग्य रेखा सूर्य के साथ-साथ बुध पर गई तो ऐसे व्यक्ति को सरकारी नौकरी और कारोबार दोनों से लाभ होगा। और इसके साथ-साथ कोई अन्य रेखा और आकर भाग्य रेखा के साथ कनेक्ट हो जाए तो यह और भी अच्छा योग बनाती है।

Tags

Next Story