Gupt Navratri 2022: नौकरी-कारोबार और इंटरव्यू में सफलता के लिए गुप्त नवरात्रि में जरुर करें ये काम, फिर देखें चमत्कार

Gupt Navratri 2022: आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि आज 30 जून 2022, दिन गुरुवार से प्रारंभ हो रही हैं, जोकि 08 जुलाई 2022, दिन शुक्रवार को संपन्न होंगी। गुप्त नवरात्रियों में मां भगवती दुर्गा की सभी स्वरुपों और महाविद्याओं की गुप्त रुप से पूजा करने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि, इस दौरान मां की साधना करने से आपको सहज ही सिद्धियां और मातारानी की कृपा प्राप्त हो सकती है। वहीं अगर आपको नौकरी-कारोबार और कोई अन्य परेशानी है तो आप गुप्त नवरात्रि के दौरान मातारानी की गुप्त साधना करके उसे दूर कर सकते हैं।
वहीं अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी आदि के लिए किसी इंटरव्यू में जाना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि, इंटरव्यू में आपको सफलता जरुर मिले तो आप गुप्त नवरात्रि में कुछ उपाय कर सकते हैं, मान्यता है कि, इन उपायों को करने से आपके ऊपर मातारानी की कृपा बरस सकती है और आप इंटरव्यू में सफलता हासिल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस बार आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में नौकरी, इंटरव्यू आदि में सफलता पाने के लिए क्या उपाय करें।
गुप्त नवरात्रि में किसी भी दिन प्रात:काल ब्रह्ममुहूर्त में जल्दी उठकर स्नान आदि करें और इसके बाद सफेद रंग का सूती आसन बिछा लें। अब आप उस पर पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं और अब अपने ठीक सामने पीला कपड़ा बिछाकर उस पर 108 मनकों वाली स्फटिक की माला रख दें तथा इस माला पर केसर और इत्र छिड़कने के बाद माला का पूजन करें।
माला को धूप, दीप और अगरबत्ती दिखाकर ऊँ ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा मंत्र का 31 बार जप करें। इस प्रकार लगातार ग्यारह दिन तक लगातार शुद्ध अंतकरण से जप करने पर माला स्वयंसिद्ध हो जाएगी। इसके बाद आपको जब भी किसी इंटरव्यू अथवा कारोबार के सिलसिले में जाना हो या किसी से मिलने के जाना हो तो इस माला को धारण करके ही जाएं। ऐसे करने से शीघ्र ही इंटरव्यू तथा अन्य कार्यों में आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS