गुरुवार के दिन करें बृहस्पतिदेव के ये विशेष उपाय, पैसों की तंगी होगी दूर

गुरुवार के दिन करें बृहस्पतिदेव के ये विशेष उपाय, पैसों की तंगी होगी दूर
X
  • गुरुवार यानी बृहस्पतिवार भगवान विष्णु की पूजा का दिन होता है।
  • गुरुवार के दिन बृहस्पतिदेव का पूजन करने सेभी लाभ मिलता है।

गुरुवार यानी बृहस्पतिवार भगवान विष्णु की पूजा का दिन होता है। इसके साथ ही इस दिन बृहस्पतिदेव का पूजन करने सेभी लाभ मिलता है। वहीं गुरुवार के दिन कुछ उपाय ऐसे हैं अगर उन्हें इस दिन किया जाए तो आपकी पैसों से जुड़ी तंगी दूर हो सकती है। तो आइए जानते हैं ऐसे ही टोटकों के बारे में...

ये भी पढ़ें : Guru Purnima 2021 : गुरु पूर्णिमा के दिन करें इन पांच विशेष मंत्रों का जाप, हर मुसीबत होगी दूर

  • अगर आपकी कुंडली में बृहस्पति की स्थिति खराब है तो आपको बृहस्वतिवार के दिन मंदिर में केसर और चने की दाल का दान करना चाहिए। इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा।
  • गुरुवार के दिन अगर आप माथे पर तिलक लगाते हैं तो आपकी पैसों से जुड़ी तंगी दूर हो सकती है।
  • गुरुवार के दिन अगर आप धार्मिक पुस्तकों का दान करते हैं तो आपको बृहस्पतिदेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और साथ ही शिक्षा में आ रही सभी परेशानियां दूर होती हैं।
  • आप गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर स्नान करें। इसके साथ ही साथ स्नान करते वक्त 'ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नम: ' मंत्र का जाप करें। बृहस्पतिवार का व्रत रखें और केले के पौधे में जल अर्पित कर पूजा -अर्चना करें। ऐसा करने से विवाह में आ रही रुकावटों का समाधान होता है।
  • आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए गु़रुवार के दिन ना तो किसी को उधार दें और ना ही किसी से उधार लें। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति खराब हो सकती है और आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
  • अगर आप गुरुवार का व्रत रखते हैं तो इस दिन सत्यनारायण की व्रत कथा जरुर सुनें या पढ़ें।
  • बृहस्पतिदेव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इस दिन खासतौर से बृहस्पतिदेव की प्रतिमा को विधि-विधान के साथ किसी पीले वस्त्र पर स्थापित करके चंदन और पीले फूल से उनकी पूजा-अर्चना करें। इसके साथ ही प्रसाद में चने की दाल और गुड़ चढ़ाएं।
  • गुरुवार के दिन पीले वस्त्र पहनना काफी शुभ माना जाता है। यदि आप ऐसा करते हैं तो ये उपाय आपका भाग्योदय करा सकता है।
  • बृहस्पतिदेव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए गुरुवार के दिन किसी बुजुर्ग ब्राह्मण को भोजन कराएं और उनके पैर छूकर आशीर्वाद अवश्य लें।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story