गुरुवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना होगा भारी नुकसान

गुरुवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना होगा भारी नुकसान
X
Guruwar ke Upay: हिंदू धर्म में हफ्ते के दिन का अपना एक अलग महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति ग्रह को समर्पित है। इस दिन कुछ ऐसे कार्य होते हैं, जिनको भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

Guruwar ke Upay: हिंदू धर्म में हफ्ते के दिन का अपना एक अलग महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति ग्रह को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि गुरुवार के दिन विधि-विधान से पूजा अर्चना करने से माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु और गुरु बृहस्पति देव की भी कृपा समर्पित होती है। कहते हैं, यदि कोई जातक सच्चे मन से गुरु बृहस्पति की पूजा अर्चना करता है, उसके जीवन में खुशियां आने लगती है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी जातक की कुंडली में बृहस्पति की स्थिति कमजोर होती है, तो उसे धन, ज्ञान, संतान जैसी कई तरह की समस्या होने लगती है। ज्योतिषियों के अनुसार, कुंडली में बृहस्पति ग्रह की स्थिति ठीक करने के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं। आइये जानते हैं...

ये भी पढ़ें- Banana Tree Totke: केले के पेड़ के अजीबो-गरीब चमत्कारी फायदे, भिखारी को भी बना देते हैं राजा

बृहस्पतिवार के दिन न करें ये कार्य

शास्त्रों के अनुसार, गुरुवार के दिन किसी भी महिला को अपने बाल नहीं धोना चाहिए। ऐसा करने से कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर हो जाती है। इसके कारण वैवाहिक जीवन, संतान सुख पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ने लगता है।

गुरुवार के दिन किसी भी पुरुष को सिर, दाढ़ी आदि के बाल नहीं कटवाने चाहिए। ऐसा करने से कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होने लगती है।

ये भी पढ़ें- Guruwar Ke Upay: बृहस्पतिवार को करें इस तरह के अचूक उपाय, बंद किस्मत भी चमक उठेगी

गुरुवार के दिन हाथ-पैर के नाखून को कभी भी नहीं काटने चाहिए। ऐसा करने से बहुत ही बुरा असर पड़ता है। इसके साथ ही गुरु ग्रह की स्थिति कमजोर हो जाती है।

गुरुवार के दिन दक्षिण, पूर्व, नैऋत्य कोण की ओर कभी भी पूजा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने घर पर बुरा असर पड़ता है।

ये भी पढ़ें- गुरुवार से बनेंगे आपके बिड़े काम, होगी पैसों की बरसात, करें ये अचूक उपाय

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story