जानिए हानि पहुंचाने वाले तंत्र प्रयोग के संकेत

जानिए हानि पहुंचाने वाले तंत्र प्रयोग के संकेत
X
जब भी किसी के ऊपर तंत्र प्रयोग होता है और किसी को हानि पहुंचाने के उद्देश्य से तंत्र किया जाता है तो कुछ ना कुछ बुरा जरूर होता है। तंत्र प्रयोग के कुछ संकेत आपको जरुर मिलते हैं, जिससे आप यह जान सकते हैं या आपके ऊपर तंत्र प्रयोग है कि नहीं। तो आइए आप भी जानें कुछ संकेतों के आधार पर तंत्र प्रयोग के बारे में कुछ जरुरी बातें।

जब भी किसी के ऊपर तंत्र प्रयोग होता है और किसी को हानि पहुंचाने के उद्देश्य से तंत्र किया जाता है तो कुछ ना कुछ बुरा जरूर होता है। तंत्र प्रयोग के कुछ संकेत आपको जरुर मिलते हैं, जिससे आप यह जान सकते हैं या आपके ऊपर तंत्र प्रयोग है कि नहीं। तो आइए आप भी जानें कुछ संकेतों के आधार पर तंत्र प्रयोग के बारे में कुछ जरुरी बातें।

तंत्र प्रयोग द्वारा बेवजह लड़ाई-झगड़े कराये जाते हैं। लोग छोटी-छोटी बातों पर एक-दूसरे के साथ लड़ते हैं। पति-पत्नी में लड़ाई होती है, उन दोनों का एक साथ रहने का मन नहीं करता। वह अपने ही लोगों से नफरत करने लगते हैं। विवाहित दंपतियों को संतान की प्राप्ति नहीं होती है। ऐसे लोग किसी भी प्रकार का इलाज करवा लें। मेडिकल चेकअप में वह नॉर्मल होते हैं। विदेशन उच्चाटन और श्राप क्रिया द्वारा इस प्रकार का कष्ट पहुंचाया जाता है।

खुली आंखों से मृत आत्माओं को देखना और सपने में देखना। मरे हुए परिजन अक्षरा के उन्हें अपने पास बुलाना यह सारा संकेत है कि आपके ऊपर मारण प्रयोग हुआ है। आपसे पहले मरे हुए आत्माओं को पता चल जाता है आप मरने वाले हो इसीलिए वह आकर आपको उनके साथ आने के लिए कहती हैं।

अगर किसी विद्यार्थी के ऊपर तंत्र प्रयोग कर दिया गया है तो उसका पढ़ाई में मन नहीं लगेगा। यह ज्यादातर उन बच्चों पर किया जाता है जो पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं, और काफी अच्छे नंबरों से पास होते हैं।

अगर किसी व्यापारी व्यक्ति के ऊपर कर दिया गया हो तो उसका व्यापार बर्बाद हो जाता है वह कितना ही मेहनत करता हो किन्तु उसके व्यापार में कभी भी वृद्धि नहीं आती है। ऐसा व्यापारी जो भी कर्मचारी रखता है वो आपस में एक-दूसरे से लड़ते रहते हैं और काम छोड़ कर चले जाते हैं।

किसी कर्मचारी के ऊपर या कामगार व्यक्ति के ऊपर तंत्र प्रयोग कर दिया जाए तो वह अच्छे तरीके से काम नहीं करता है। बिना किसी कारण के वह व्यक्ति अपने सह कर्मचारी से लड़ाई करता है जिसके चलते उसका प्रमोशन रुक जाता है।

अक्सर देखा जाता है प्रॉपर्टी पाने के चक्कर में लोग एक -दूसरे के ऊपर तंत्र का प्रयोग करवा देते हैं। जिसके फलस्वरूप उस प्रॉपर्टी के बहुत सारे हकदार बेवजह मारे जाते हैं, और अंत में जाकर किसी एक व्यक्ति को ही वह प्रॉपर्टी मिलती है।

कभी-कभी जलन के कारण सुंदर लड़की द्वारा सुंदर लड़के के ऊपर तंत्र प्रयोग करवा दिया जाता है ताकि उनकी सेहत खराब हो जाए और उसका सौंदर्य कम हो जाए। जिसके चलते दूसरे व्यक्ति को मौका मिले इस तरह का कार्य मॉडलिंग जगत और फिल्मों में होता है। ग्लैमर इंडस्ट्री में यह बहुत आम बात है।

एक अच्छे व्यक्ति के ऊपर तांत्रिक प्रयोग करके उसे बीमार कर दिया जाता है और वह व्यक्ति कितनी भी दवाई ले ले किसी भी अच्छे डॉक्टर को दिखा ले। लेकिन उसकी रिपोर्ट नॉर्मल आती है और उसकी बीमारी नहीं जाती है यह भी तंत्र प्रयोग है अपने शत्रु को पीड़ा देकर दंडित करने का यह बहुत ही आम तंत्र है।

अगर बहुत ज्यादा उग्र नकारात्मक आत्माओं को मारण प्रयोग के लिए प्रयोग में लाया गया है तो व्यक्ति को सपने में खुद की मृत्यु दिखाई देती है, ऐसा व्यक्ति स्वप्न में अपना ही शव देखता है, उसकी आत्महत्या करने की इच्छा होती है। वह हर व्यक्ति को चाहे उनके कितने भी प्यारे संबंधी क्यों ना हों सबसे नफरत करने लगते है। कालिया मसान प्रयोग, भानुमति प्रयोग, मारण हांडी प्रयोग ये सभी प्रयोग करने से इस प्रकार की पीड़ा और कष्ट व्यक्ति को भुगतना पड़ता है।

ये सब वह संकेत जिससे आप जान सकते हो आपके ऊपर तंत्र हो रहे हैं या नहीं। अथवा आप के ऊपर कोई नकारात्मक ऊर्जा है अथवा नहीं।

Tags

Next Story