Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती पर जरुर करें ये उपाय, चमक उठेगी किस्मत

Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती पर जरुर करें ये उपाय, चमक उठेगी किस्मत
X
Hanuman Jayanti 2022: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जयंती मनायी जाती है। मान्यता है कि, इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। इस दिन देशभर में हनुमान जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। श्रीविष्णु के राम अवतार के समय सहयोग के लिए रूद्रावतार हनुमान जी का जन्म हुआ था। वहीं इस साल हनुमान जयंती 16 जप्रैल 2022, दिन शनिवार को मनायी जाएगी।

Hanuman Jayanti 2022: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जयंती मनायी जाती है। मान्यता है कि, इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। इस दिन देशभर में हनुमान जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। श्रीविष्णु के राम अवतार के समय सहयोग के लिए रूद्रावतार हनुमान जी का जन्म हुआ था। वहीं इस साल हनुमान जयंती 16 जप्रैल 2022, दिन शनिवार को मनायी जाएगी। इस दिन विधि विधान से हनुमान जी के लिए व्रत रखा जाता है और पूजा-पाठ की जाती है। साथ ही अगर इस खास दिन पर कुछ खास उपाय कर लिए जाएं तो इससे हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। इस दिन चुटकी सिंदूर से कुछ उपाय कर समस्याओं से छुटाकारा पाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Jyotish Shastra: नौकरी के लिए आप हैं परेशान तो आजमा कर देखें बरगद के ये उपाय

  1. हनुमान जयंती के दिन घी में एक चुटकी सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को लेप लगाएं। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और साथ ही अपने भक्तों को भय और बाधाओं से बचाते हैं।
  2. चुटकी भर सिंदूर में घी मिलाकर एक कागज पर स्वास्तिक का चिह्न बनाये और इसे हनुमान जी के हृदय से लगाकर अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से फिजूलखर्ची में कमी आएगी और धन में वृद्धि होगी।
  3. जिन कन्याओं के विवाह में बाधाएं आ रही है, वे एक चुटकी सिंदूर हनुमान जी के चरणों में रख दें और शीघ्र विवाह के लिए हनुमान जी से प्रार्थना करें। इसके बाद सिंदूर का टीका अपनी मांग में लगाये। विवाह के जल्दी ही योग बनेंगे।
  4. हनुमान जयंती के दिन सरसों के तेल में सिंदूर मिलाकर पहले हनुमान जी को लगा दें और इसके बाद घर के मुख्य द्वार से शुरु करते हुए कमरों के दरवाजों पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाने से नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करती हैं और धन-दौलत में बरकत होती है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story