Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती पर बन रहा ये शुभ योग, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पांच महाउपाय

Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती पर बन रहा ये शुभ योग, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पांच महाउपाय
X
Hanuman Jayanti 2022: पौराणिक कथाओं के अनुसार, श्रीराम भक्त हनुमान जी का जन्म चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र और मेष लग्न में हुआ था। मान्यता है कि, इस दिन बजरंगबली की विधि विधान से पूजा करने पर मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। साल 2022 में हनुमान जयंती 16 अप्रैल, दिन शनिवार को है। इस दिन शनिवार पड़ने के कारण विशेष संयोग बन रहा है।

Hanuman Jayanti 2022: पौराणिक कथाओं के अनुसार, श्रीराम भक्त हनुमान जी का जन्म चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र और मेष लग्न में हुआ था। मान्यता है कि, इस दिन बजरंगबली की विधि विधान से पूजा करने पर मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। साल 2022 में हनुमान जयंती 16 अप्रैल, दिन शनिवार को है। इस दिन शनिवार पड़ने के कारण विशेष संयोग बन रहा है। पंचांग के अनुसार, इस दिन हस्त और चित्रा नक्षत्र रहेगा और रवि योग होगा जोकि पूजा पूजा-पाठ की दृष्टि से लाभकारी माना जाता है। तो आइए जानते हैं हनुमान जयंती तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और हनुमान जयंती के पांच महाउपाय के बारे में...

ये भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती पर सच्चे मन से बोल दें ये मंत्र, दुश्मनों के उड़ जाएंगे चिथड़े

हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त 2022

हनुमान जयंती तिथि

साल 2022 में हनुमान जयंती 16 अप्रैल, शनिवार के दिन है।

पूर्णिमा तिथि प्रारंभ

16 अप्रैल सुबह 02:25 बजे से

पूर्णिमा तिथि समाप्त

17 अप्रैल सुबह 12:24 बजे

हनुमान जयंती शुभ योग

हनुमान जयंती के दिन सुबह 05:55 बजे से 08:40 बजे तक रवि योग रहेगा।

हनुमान जयंती पूजाविधि

हनुमान जयंती के दिन प्रात:काल की दैनिक पूजा करें। दिनभर उपवास कर शाम को लाल वस्त्र बिछाकर हनुमान जी की प्रतिमा पूजास्थल पर स्थापित करें। खुद भी लाल पर बैठ जाएं। अब प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाएं। चमेली के तेल में नारंगी सिंदूर घोलकर चढ़ाएं। इसके बाद लाल फूल हनुमान जी को अर्पित करें। अब लड्डू या बूंदी का भोग लगाएं। अंत में व्रत कथा का पाठ कर आरती करें और ऊँ मंगलमूर्ति हनुमते नम: का जाप कर पूजा संपन्न करें।

हनुमान जयंती महाउपाय

  1. हनुमान जयंती के दिन किसी भी हनुमान मंदिर जाएं और केवड़े का इत्र, गुलाब की माला चढ़ाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाकर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस उपाय से शनि का दशा से मुक्ति मिलती है और हनुमान जी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।
  2. हनुमान जी को सिंदूर बहुत प्रिय है। मान्यता है कि, आज के दिन संकटों से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं। इससे बजरंगबली प्रसन्न होकर आरोग्य, सुख, समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।
  3. हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को गुलाब की माला और पीपल के 11 पत्तों पर श्रीराम लिखकर चढ़ाएं। इससे जीवन के सभी संकट दूर होते हैं।
  4. कुंडली के दोष दूर करने के लिए हनुमान जयंती पर हनुमान जी को उड़द के 11 दाने, सिंदूर, चमेली का तेल चढ़ाएं। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  5. आज के दिन बजरंग बाण का पाठ करने से विशेष लाभ प्राप्त होते हैं और मनोकामना पूरी होती है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story