इस मंदिर में होती है सांवले हनुमान जी का दर्शन, पूर्ण होती है सारी मनोकामना, जानें कहां है ये मंदिर

भारत में कई तरह के देवी-देवताओं की पूजा की जाती हैं। उसमें से एक श्री राम जी के अनन्य भक्त हनुमान जी भी हैं। परम भक्त हनुमान जी के बारे में कई ऐसी कथाएं आपने सुनी होगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बजरंग बली को सिंदूरी रंग बहुत ही ज्यादा प्रिय हैं, इसी कारण उनकी सारी मूर्ति भी सिंदूरी रंग की ही होती हैं। आपने भी यही देखा होगा। लेकिन आज आपको हम ऐसे हनुमान जी की प्रतिमा के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बारे में जानकर आप काफी चकित हो जाएंगे। बजरंग बली की यह प्रतिमा सिंदूरी या कोई लाल नहीं, बल्कि श्यामा रंग में देखने को मिलेगा। इसे देखकर आपको एक पल के लिए तो कुछ अलग प्रतीत हो सकता है। कहा जाता है कि यह प्रतिमा भगवान श्रीकृष्ण या शनिदेव महाराज की तरह ही सांवले रंग में देखने को मिलती है।
ये भी पढ़ें- Budhwar Ke Upay: श्री गणेश की कृपा पाने के लिए करें ये चमत्कारी उपाय, दुखों से मिलेगी मुक्ति
यहां है सांवले हनुमान जी की प्रतिमा
बता दें कि इस तरह की हनुमान जी की प्रतिमा पूरे भारतवर्ष में देखने को नहीं मिल सकती है। वरना हर जगह इनकी प्रतिमा सिंदूरी ही देखने को मिलती है। तो चलिए, आज आपको बताते हैं कि यह हनुमान जी की प्रतिमा यूपी के रायबरेली शहर के इंडस्ट्रियल एरिया इलाके के भवानी पेपर मिल के पास बने अभय दाता मंदिर में देखने को मिलता है। इस मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा सांवले रंग की हैं।
बहुत ही दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु
मंदिर के पुजारी बताते हैं कि मंगलवार और शनिवार को इस मंदिर में हनुमान भक्तों का ताता लगा रहता है। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में मन से पूजा करने से सारी मनोकामना पूर्ण हो जाती है। साथ ही धन की प्राप्ति भी होती है।
ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत, कहीं आपकी तो नहीं, देखें यहां
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS