Diwali 2022 Wishes : दीपावली पर इन टॉप-10 संदेशों से दें अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं

Diwali 2022 Wishes : 23 अक्टूबर 2022 से धनतेरस के साथ ही दीपावली महापर्व की शुरूआत हो रही है। वहीं 24 अक्टूबर 2022 को रूप चौदस यानी छोटी दिवाली और दिवाली का पर्व मनाया जाएगा। दिवाली के इस मौके पर लोग दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल पर हैप्पी दिवाली शायरी (Happy Diwali Shayari), हैप्पी दिवाली फोटो (Happy Diwali Photo), हैप्पी दिवाली शुभकामनाएं संदेश (Happy Diwali Wishes), हैप्पी दिवाली इमेज (Happy Diwali Images) को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं। ऐसे में हम आपके लिए दिवाली के टॉप-10 शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप फेसबुक, वाट्सअप और इंस्टाग्राम आदि पर शेयर कर सकते हैं और अपने प्रियजनों को दीपावली के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।
Happy Diwali Whatsapp Status/ Happy Diwali Wishes/ Happy Diwali Greetings/Happy Diwali Messages
दीप जलते रहें और जगमगाते रहें,
आप हमको और हम आपको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
कि जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Diwali Whatsapp Status/ Happy Diwali Wishes/ Happy Diwali Greetings/Happy Diwali Messages
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Diwali Whatsapp Status/ Happy Diwali Wishes/ Happy Diwali Greetings/Happy Diwali Messages
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार,
दीप की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Diwali Whatsapp Status/ Happy Diwali Wishes/ Happy Diwali Greetings/Happy Diwali Messages
सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से ना खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हंसते रहें आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Diwali Whatsapp Status/ Happy Diwali Wishes/ Happy Diwali Greetings/Happy Diwali Messages
दिवाली तुम भी मनाते हो,
दिवाली हम भी मनाते हैं।
बस फर्क इतना है
कि, हम दीये जलाते हैं
और तुम दिल जलाते हो।।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Diwali Whatsapp Status/ Happy Diwali Wishes/ Happy Diwali Greetings/Happy Diwali Messages
जमाने भर की याद में मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आये तो जरा मुस्कुरा लेना,
जिंदा रहे तो हम फिर मिलेंगे,
वरना दिवाली में एक दीया
मेरे नाम का भी जला लेना।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Diwali Whatsapp Status/ Happy Diwali Wishes/ Happy Diwali Greetings/Happy Diwali Messages
आसानी से दिल लगाए जाते हैं,
मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं।
मोहब्बत ले आती है उन राहों पर,
जहां दीयों के बदले दिल जलाये जाते हैं।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Diwali Whatsapp Status/ Happy Diwali Wishes/ Happy Diwali Greetings/Happy Diwali Messages
झिलमिलाते दीयों की रौशनी से
सजी ये महफिल बड़ा सताती है।
उसके साथ मनायी वो
दिवाली मुझे बहुत याद आती है।
तुमने भी हमें बस एक
दीये की तरह समझा था,
रात गहरी हुई तो जला दिया
सुबह हुई तो बुझा दिया।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Diwali Whatsapp Status/ Happy Diwali Wishes/ Happy Diwali Greetings/Happy Diwali Messages
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो कांटों से सामना,
आपकी जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहे,
दिवाली पर हमारी यही शुभकामना।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Diwali Whatsapp Status/ Happy Diwali Wishes/ Happy Diwali Greetings/Happy Diwali Messages
क्या मांगे ईश्वर से तेरे वास्ते
खुशियों से भरे रहे तेरे रास्ते
हंसी तेरे चेहरे पर सदा बनी रहे
यहीं दुआ मांगू मैं तेरे वास्ते।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS