Happy New Year 2022: नए साल पर बदलनी है अपनी किस्मत तो 31 दिसंबर को जरुर करें ये उपाय

Happy New Year 2022: नए साल पर बदलनी है अपनी किस्मत तो 31 दिसंबर को जरुर करें ये उपाय
X
  • जीवन के सुख क्या हैं, जानें
  • आप जीवन में सुख प्राप्त कर सकते हैं कैसे, जानें...

Happy New Year 2022 : कहा जाता है कि पहला सुख निरोगी काया अर्थात व्यक्ति का शरीर स्वस्थ होना जीवन का पहला सुख है। दूसरा सुख घर में माया अर्थात व्यक्ति के पास धन का होना बहुत जरुरी है। तीसरा सुख सुलक्षणा नारी अर्थात अच्छी पत्नी होना व्यक्ति का तीसरा सुख है। चौथा सुख पुत्र हो आज्ञाकारी अर्थात पिता की आज्ञा पालन करने वाला पुत्र होना व्यक्ति का चौथा सुख है। पांचवा सुख है सुन्दर वास अर्थात व्यक्ति का घर सुन्दर हो वहीं छठा सुख है अच्छा पास अर्थात आपके पड़ोसी अच्छे हों। वहीं शास्त्रों में बताया गया है कि सातवां सुख मित्र घनेरे और ना हों दुख पोतेरे। अर्थात आपके अच्छे मित्र हों, अच्छे दोस्त हों और किसी भी प्रकार का कोई दुख आपको ना हो। इन सातों सुखों को भोगने के लिए पहला सुख यानि कि निरोगी काया का होना बहुत जरुरी है।

शरीर अगर आपका सेहतमंद नहीं होगा तो आप पैसा कमा ही नहीं पाएंगे और अगर आपके पास बहुत धन भी है तो आप उसे भी इंजॉय नहीं कर पाएंगे। अर्थात सभी प्रकार के अन्य छह सुखों को भोगने के लिए आपका सेहतमंद होना बहुत जरुरी है। इसीलिए अगर आपको जीवन में खुशियों को पाना है तो आपका स्वस्थ होना बहुत आवश्यक है।

वहीं अगर किसी ग्रहदशा की वजह से आपको किसी प्रकार के शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसी स्थिति से निपटने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं। जोकि देखने और सुनने में बड़े ही सरल लगते हैं। मगर उनका असर काफी प्रभावशाली होता है। उन्हीं ज्योतिषीय उपायों में से एक बड़ा ही सरल उपाय है। जिसकी वजह से आपकी ग्रहदशा से उत्पन्न हुई शारीरिक तकलीफ दूर हो सकती है।

उपाय

31 दिसंबर की रात आपको एक रुपये का एक सिक्का लेना है और उस सिक्के को अपने ऊपर से सात बार वार लेना है। तथा इसके बाद आपको उसे रात को ही सोते समय ग्रहदशा से पीड़ित व्यक्ति के तकिए के नीचे रख देना है।

उपाय को करते समय बस ध्यान रखें कि इस उपाय को अकेले में ही करें और उपाय करते वक्त किसी से कोई बातचीत नहीं करनी है। क्योंकि सभी प्रकार के ज्योतिषीय उपायों में इस चीज का विशेष ध्यान रखना बहुत आवश्यक है कि आप उन्हें चुपचाप करें।

ज्योतिष विज्ञान के प्रति पूरी श्रद्धा और विश्वास रखें। वरना ये उपाय काम नहीं करेगा। क्योंकि कोई भी टोटका और उपाय तभी असर करता है जब उसे पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ किया जाए। अगर हम लोग उसे आधे अधूरे मन से करेंगे तो उसका रिजल्ट भी आधा अधूरा ही आएगा।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story