Haridwar kumbh 2021: इस बार सिर्फ 48 दिन का होगा कुंभ मेला, जानिए पूरी गाइडलाइन

Haridwar kumbh 2021: इस बार सिर्फ 48 दिन का होगा कुंभ मेला, जानिए पूरी गाइडलाइन
X
Haridwar kumbh 2021: हरिद्वार कुंभ मेला (Haridwar kumbh Mela) के लिए अब अधिक समय नहीं बचा है और वहीं प्रशासन ने कुंभ मेला (kumbh Mela) के दिनों को भी कम कर दिया है। आमतौर पर कुंभ मेला (kumbh Mela) मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से प्रारंभ होता है। लेकिन इस बार कोविड-19 (COVID-19) के कारण कुंभ मेला की अवधि (Kumbh Mela ki Avadhi) कम होगी। तो आइए जानते हैं कि मेला अवधि कितने दिन की होगी। कुंभ मेला कब से प्रारंभ होगा। और कब कुंभ मेला का समापन होगा।

Haridwar kumbh 2021: हरिद्वार कुंभ मेला (Haridwar kumbh Mela) के लिए अब अधिक समय नहीं बचा है और वहीं प्रशासन ने कुंभ मेला (kumbh Mela) के दिनों को भी कम कर दिया है। आमतौर पर कुंभ मेला (kumbh Mela) मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से प्रारंभ होता है लेकिन हरिद्वार में लगने वाला कुंभ मेला इस साल मार्च और अप्रैल माह के बीच होगा।

Also Read: Guru Ast 2021 : आज हो रहे हैं गुरु अस्त, एक क्लिक में जानिए इसका आपकी राशि पर क्या होगा प्रभाव


सरकार फरवरी के अंत में कुंभ मेला की विधिवत अधिसूचना जारी करेगी। संत समाज के साथ सहमति के बाद सरकार ने मार्च-अप्रैल में पड़ने वाले स्नान को ही मुख्य स्नान मानते हुए मेला नोटिफिकेशन की तैयारी की है।


शहरी विभाग की ओर से मेला नोटिफिकेशन का प्रस्ताव सीएम त्रिवेद्र रावत के पास भेजा जा चुका है। फरवरी के अंत में मेला के विधिवत रुप से अधिसूचित होने की उम्मीद है। वहीं कुंभ मेला के दौरान 15 हजार पुलिस-फोर्स की तैनाती की जानी है।

प्रशासन का कहना है कि कुंभ मेला को पूरी परंपरा के साथ संपन्न कराया जाएगा। दिव्य और भव्य आयोजन के साथ सरकार पूरी तरह से तैयार है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार हरिद्वार का कुंभ मेला करीब 48 दिन का होगा।

Tags

Next Story