Hariyali Amavasya 2021 : नौकरी, कारोबार में तरक्की और जीवन में खुशहाली पाने के लिए आज हरियाली अमावस्या पर जरुर करें ये काम

- सावन (Sawan) महीना का हर दिन बहुत ही अधिक शुभ (Shubh) माना जाता है।
- जानें, हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) के चमत्कारिक उपाय
Hariyali Amavasya 2021 : सावन (Sawan) महीना का हर दिन बहुत ही अधिक शुभ (Shubh) माना जाता है। सावन मास का प्रत्येक दिन और त्योहार नई खुशियां और नई उमंग लेकर आता है। परन्तु इसके कुछ खास दिन जैसे सावन की अमावस्या (Amavasya), सावन की पूर्णिमा (Sawan Purnima), सावन की शिवरात्रि (Shivratri) और सावन का सोमवार (Somvar) को बहुत ही शुभ दिनों में गिना जाता है। वहीं आज सावन की अमावस्या तिथि है जोकि 08 अगस्त 2021 को पड़ रही है। इसे हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) के नाम से भी जाना जाता है। गीता (Geeta) में भी कहा गया है कि, हरियाली अमावस्या के दिन यदि आप अपने जीवन से थक गए हैं, निराश हो गए है, तो कुछ ऐसे उपाय आपको करने चाहिए जो आपके जीवन में कुछ चमत्कार कर सकें और क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकते हैं। तो आइए जानते हैं आज सावन अमावस्या के अवसर पर कुछ ऐसे चमत्कारी उपाय के बारे में जिनसे हम अपने जीवन की अनुभूतियां और जीवन को तुरन्त बदल सकते हैं और एक नई उमंग, नई पॉजेटिविटी, नई एनर्जी के साथ हम अपने काम में लगकर अपने कार्य में सफलता प्राप्त कर सकें।
ये भी पढ़ें : Hariyali Amavasya 2021 : हरियाली अमावस्या आज, करें जीवन में सुख-समृद्धि लाने के उपाय
- अगर आपके घर पर पितृदोष लगा हुआ है तो पितरों को संतुष्ट करने के लिए आज आप पितरों के निमित्त किसी नदी के तट पर तर्पण करें। इसके बाद आप गीता का पाठ करें। गीता का पाठ करने से पितरों को शांति मिलती है और वो संतुष्ट होकर अपने बच्चों को आशीर्वाद देते हैं।
- यदि धन संबंधित समस्या, नौकरी संबंधित समस्या है तो किसी नदी या तालाब के किनारे जाकर आप आज मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। इसक अलावा चीटियों को सूखे आटे में चीनी मिलाकर डालें। आप कुछ ही समय में देखेंगे कि, आपके भाग्य में परिवर्तन होना प्रारंभ हो जाएगा।
- अगर आपके कार्य में आ रही बाधाओं से मुक्ति के लिए आज आप हरियाली अमावस्या के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ा दें। इसके बाद आप सुन्दरकाण्ड, हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक, बजरंग बाण आदि का पाठ करें और उनकी आरती उतारें।
- अगर आपके घर में दरिद्रता बहुत दिनों से बनी हुई है और वह आपके घर से जा नहीं रही है तो आप आज हरियाली अमावस्या के दिन अपने घर के ईशान कोण में मां लक्ष्मी का घी का दीपक जलाएं और उनसे घर में निवास करने की प्रार्थना करें।
- सुख-समृद्धि के लिए अमावस्या की रात को घर में पूजा करते समय पूजा की थाली में स्वास्तिक या ऊँ बनाकर उसके ऊपर महालक्ष्मी यंत्र रखें और शाम को शिवजी की विधिवत पूजा-आराधना करें। तथा उन्हें खीर का भोग लगाएं।
- सभी तरह की समस्या के निवारण के लिए आज आप भगवान विष्णु की पूजा करें और भागवद्गीता का पाठ करें।
- शाम के समय आटे का दीपक जलाकर उसे बहते हुए नदी, सरिता में प्रवाहित करें।
- श्रावणी अमावस्या के दिन पौधे लगाना भी बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन पीपल का पौधा लगाने से पितरों की आत्मा शांत होती हैं और उनका आशीर्वाद हम पर बना रहता है। इसके अलावा बरगद, केला, आंवला, तुलसी आदि का पौधा भी आप लगा सकते हैं।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS