Hariyali Teej 2020 Mein Kab Hai : गर्भवती महिलाएं ऐसे रखें हरियाली तीज का व्रत, गर्भ में पल रहे शिशु को नही होगा कोई नुकसान

Hariyali Teej 2020 Mein Kab Hai : गर्भवती महिलाएं ऐसे रखें हरियाली तीज का व्रत, गर्भ में पल रहे शिशु को नही होगा कोई नुकसान
X
Hariyali Teej 2020 Mein Kab Hai : हरियाली तीज का व्रत 23 जुलाई 2020 (23 July 2020) को रखा जाएगा। लेकिन गर्भवती महिलाओं के सामने अक्सर यह समस्या होती है कि वह इस व्रत को किस प्रकार करें। क्योंकि हरियाली तीज के व्रत के नियम (Hariyali Teej Vrat Ke Niyam) बहुत कठिन होते हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी गर्भावस्था में भी हरियाली तीज का व्रत कैसे रख सकती हैं।

Hariyali Teej 2020 Mein Kab Hai : हरियाली तीज का व्रत (Hariyali Teej Vrat) सुहान महिलाएं पति की लंबी के लिए करती हैं। लेकिन कई बार गर्भावस्था होने के कारण महिलाएं के सामने यह समस्या होती है कि वे इस व्रत को किसी प्रकार करें। जिससे उनका हरियाली तीज (Hariyali Teej) का व्रत पूर्ण हो सके और उनके गर्भ में पल रहे शिशु को भी किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो तो चलिए जानते हैं गर्भवती कैसे रखें हरियाली तीज का व्रत।

ऐसे रखें हरियाली तीज का व्रत गर्भवती महिलाएं (Aise Rakehe Garbhwati Mahilaye Hariyali Teej ka Vrat)

1. हरियाली तीज का व्रत निर्जल रहकर किया जाता है। लेकिन यदि आप गर्भवती हैं तो आप पानी पी सकती है। ऐसे में आपका व्रत खंडित नही होगा।

2.अगर आप गर्भवती हैं तो आपको चाय या कॉफी का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। आप इसकी जगह जूस या नारियल पानी का सेवन कर सकती हैं।

3.यदि आप गर्भावस्था में हरियाली तीज का व्रत कर रही हैं तो आप भूख लगने पर फलाहार कर सकती हैं।

4.आपको हरियाली तीज के व्रत में ज्यादा भाग- दौड़ नहीं करना चाहिए क्योंकि यदि आप ऐसा करती हैं तो आपके गर्भ में पल रहे बच्चे को परेशानी हो सकती है।

5.गर्भावस्था में हरियाली तीज की पूजा में भी आपको ज्यादा देर तक लंबे समय तक एक जगह नहीं बैठना चाहिए।

6.यदि आपने व्रत रखा है तो आपको इस समय में मीठा भोजन भी बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।

7. आपको हरियाली तीज के व्रत में ज्यादा सीढ़ियां चढ़नी और उतरनी नहीं चाहिए नहीं तो आप और आपके गर्भ में पल रहे शिशु को परेशानी हो सकती है।

8. हरियाली तीज के व्रत में झूला झूलने की भी परंपरा है लेकिन आपको इस समय में झूला आदि बिल्कुल भी नहीं झूलना चाहिए।

9.आपको अपने इस हरियाली तीज के व्रत में थोड़े थोड़े अंतराल में पानी या जूस अवश्य पीते रहना चाहिए।

10.हरियाली तीज का व्रत खोलते समय आपको ज्यादा चिकना और तला हुआ भोजन नहीं करना चाहिए नहीं तो आपको इससे परेशानी हो सकती है।

Tags

Next Story