Hariyali teej 2021 : हरियाली तीज आज, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान

Hariyali teej 2021 : हरियाली तीज आज, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान
X
  • जानें, साल 2021 में हरियाली तीज की डेट (Hariyali teej Date)
  • जानें, हरियाली तीज की पूजन विधि (Hariyali teej Pujan Vidhi)
  • जानें, कैसे करें हरियाली तीज के दिन शिव परिवार की पूजा

Hariyali teej 2021 : हरियाली तीज (Hariyali teej) या श्रावणी तीज (Shravani Teej) का उत्सव सावन माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन मनाया जाता है। हरियाली तीज यानी आज ही के दिन भगवान शिव और माता पार्वती (Lord Shiva And mata Parvati) का पुनर्मिलन हुआ था। इसलिए सुहागन स्त्रियों के लिए इस व्रत की बड़ी महिमा है। इस दिन महिलाएं महादेव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं। तो आइए जानते हैं आज हरियाली तीज के अवसर पर किस शुभ मुहूर्त में पूजा करें और अखंड सौभाग्य का वरदान पाएं।

ये भी पढ़ें : Raksha bandhan 2021 : साल 2021 में रक्षा बंधन कब है, जानें डेट, दिन और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

हरियाली तीज शुभ मुहूर्त कैलेंडर

हरियाली तीज 2021

11 अगस्त 2021, दिन बुधवार

तृतीया तिथि प्रारंभ

06:05 PM, 10 अगस्त

तृतीया तिथि समाप्त

04:53 PM, 11 अगस्त

ये भी पढ़ें : Jyotish Shastra : घर में सुख-शांति और समृद्धि के लिए करें ये काम, बनेंगे बिगड़े काम

हरियाली तीज व्रत और पूजन विधि

  1. हरियाली तीज के दिन व्रती को सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करने के बाद मन में पूजा का संकल्प लेना चाहिए। इस दिन साफ-सफाई कर घर को तोरण -मंडप से सजाना चाहिए।
  2. पूजा शुरू करने से पूर्व एक चौकी पर मिट्टी में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग, भगवान गणेश, माता पार्वती और उनकी सखियों की प्रतिमा बनाएं।
  3. थाली में सुहाग की सामग्री को सजाकर माता पार्वती को अर्पित करें। मिट्टी की प्रतिमा बनाने के बाद देवताओं का आवाह्न करते हुए उनका पूजन करें।
  4. हरियाली तीज का व्रत व पूजन रात भर चलता है। इस दौरान महिलाएं जागरण और कीर्तन भी करती हैं। ऐसा करने के बाद भगवान शिव को वस्त्र चढ़ाएं और उसके बाद हरियाली तीज की कथा सुनें।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story